ETV Bharat / sports

बाढ़ में फंसी भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव, NDRF ने किया रेस्क्यू - Womens Cricketer Radha Yadav

Vadodra Floods : भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव भी गुजरात में बारिश और बाढ़ में फंस गई थी. एनडीआरएफ की एक टीम ने राधा और उसके परिवार को बचा लिया है. यह जानकारी देते हुए राधा ने एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 29, 2024, 5:12 PM IST

वडोदरा: गुजरात में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में हर जिले में बाढ़ आ गई है. पानी इतना भर गया है कि लोग जहां-तहां डूब रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज राधा यादव भी ऐसी स्थिति में फंस गई हैं. उसके बाद उनको एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया है. इस बात की जानकारी राध ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

हाल ही में वडोदरा दौरे पर गईं भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव वडोदरा में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में फंस गईं. राधा यादव और उनका परिवार पानी में फंस गया जिससे लोग डूब गये. राधा और उसके परिवार को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है. स्टार गेंदबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया.

Radha Yadav
Radha Yadav (Radha Yadav)

रेस्क्यू के बाद क्रिकेटर ने 3 घंटे पहले एक और स्टोरी पोस्ट की और वडोदरा नगर निगम और वडोदरा फायर ब्रिगेड का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'ऐसी बुरी स्थिति में जहां किसी का भी पहुंचना नामुमकिन है, ये टीम हर किसी की मदद कर रही है, हर किसी तक खाना पहुंचा रही है. बहुत-बहुत धन्यवाद.

बता दें, गुजरात के लगभग हर जिले में पिछले चार-पांच दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण हर जगह पानी भर गया है और बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश को लेकर 11 जिलों में रेड अलर्ट दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही वडोदरा में भी ऐसी ही बाढ़ की स्थिति बन गई है. जिसमें विश्वामित्री नदी का पानी शहर में लौट आया है. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव भी फंस गईं.

वाहनों, इमारतों और सभी सड़कों के जलमग्न होने के कारण एनडीआरएफ को नावों में लोगों को लाते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : राधा यादव ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वडोदरा: गुजरात में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में हर जिले में बाढ़ आ गई है. पानी इतना भर गया है कि लोग जहां-तहां डूब रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज राधा यादव भी ऐसी स्थिति में फंस गई हैं. उसके बाद उनको एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया है. इस बात की जानकारी राध ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

हाल ही में वडोदरा दौरे पर गईं भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव वडोदरा में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में फंस गईं. राधा यादव और उनका परिवार पानी में फंस गया जिससे लोग डूब गये. राधा और उसके परिवार को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है. स्टार गेंदबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया.

Radha Yadav
Radha Yadav (Radha Yadav)

रेस्क्यू के बाद क्रिकेटर ने 3 घंटे पहले एक और स्टोरी पोस्ट की और वडोदरा नगर निगम और वडोदरा फायर ब्रिगेड का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'ऐसी बुरी स्थिति में जहां किसी का भी पहुंचना नामुमकिन है, ये टीम हर किसी की मदद कर रही है, हर किसी तक खाना पहुंचा रही है. बहुत-बहुत धन्यवाद.

बता दें, गुजरात के लगभग हर जिले में पिछले चार-पांच दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण हर जगह पानी भर गया है और बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश को लेकर 11 जिलों में रेड अलर्ट दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही वडोदरा में भी ऐसी ही बाढ़ की स्थिति बन गई है. जिसमें विश्वामित्री नदी का पानी शहर में लौट आया है. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव भी फंस गईं.

वाहनों, इमारतों और सभी सड़कों के जलमग्न होने के कारण एनडीआरएफ को नावों में लोगों को लाते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : राधा यादव ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.