ETV Bharat / sports

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आज से आगाज, दर्शकों को दिखेगी चौके छक्के की बरसात - bookmyshow

Indian Veteran Premier League 2024: ग्रेटर नोएडा में पहली बार इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग होने जा रहा है. बीते दिनों के धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, हर्शल गिब्स के शाट क्रिकेट प्रेमियों के पुराने दिनों की याद ताजा कर देंगे. 23 फरवरी से तीन मार्च तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इसका आयोजन होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 12:44 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आज शुक्रवार से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में वेटरन खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और हर्शल गिब्स समेत कई स्टार फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग की मुंबई चैंपियन और क्रिस गेल की तेलंगाना टाइगर्स के बीच कांटे की टक्कर होगी. जिसमें 6 टीम हिस्सा ले रही है.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 3 मार्च 2024 तक चलेगा. आईवीपीएल क्रिकेट लीग के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स, श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा, मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना, भारतीय स्विंग गेंदबाजी के स्टार रहे प्रवीण कुमार, रजत भाटिया और वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ वेटरन खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंच चुके हैं.

रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी करने वाले हर्शल गिब्स ने कहा कि, "यहां वापस आकर अच्छा लगा है. इस टीम में मौजूद एक या दो खिलाड़ियों को मेने कोचिंग भी दी है, उनके साथ खेलना काफी शानदार है हमारे पास एक शानदार स्क्वाड है. हर्शल गिब्स दोबारा से फील्ड पर लौटते हुए बड़े मंच पर अपना टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं. इसलिए लीग का आयोजन बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के द्वारा किया जा रहा है और 100 स्पोर्ट्स इसे मैनेज कर रहा है.

सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सेमीफाइनल से पहले 5-5 मैच खेलेंगी. 2 मार्च को सेमीफाइनल मैच होगा जिसमें चार टीमें जगह बनाएंगे. सभी मैचों का ब्रॉडकास्ट भारत में यूरोस्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री जारी है और क्रिकेट के फैंस जल्द से जल्द bookmyshow पर जाकर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं. इसके साथ स्टेडियम में भी टिकट बिक्री के लिए एक काउंटर बनाया गया है, जहां से टिकट प्राप्त की जा सकती है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आज शुक्रवार से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में वेटरन खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और हर्शल गिब्स समेत कई स्टार फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग की मुंबई चैंपियन और क्रिस गेल की तेलंगाना टाइगर्स के बीच कांटे की टक्कर होगी. जिसमें 6 टीम हिस्सा ले रही है.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 3 मार्च 2024 तक चलेगा. आईवीपीएल क्रिकेट लीग के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स, श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा, मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना, भारतीय स्विंग गेंदबाजी के स्टार रहे प्रवीण कुमार, रजत भाटिया और वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ वेटरन खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंच चुके हैं.

रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी करने वाले हर्शल गिब्स ने कहा कि, "यहां वापस आकर अच्छा लगा है. इस टीम में मौजूद एक या दो खिलाड़ियों को मेने कोचिंग भी दी है, उनके साथ खेलना काफी शानदार है हमारे पास एक शानदार स्क्वाड है. हर्शल गिब्स दोबारा से फील्ड पर लौटते हुए बड़े मंच पर अपना टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं. इसलिए लीग का आयोजन बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के द्वारा किया जा रहा है और 100 स्पोर्ट्स इसे मैनेज कर रहा है.

सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सेमीफाइनल से पहले 5-5 मैच खेलेंगी. 2 मार्च को सेमीफाइनल मैच होगा जिसमें चार टीमें जगह बनाएंगे. सभी मैचों का ब्रॉडकास्ट भारत में यूरोस्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री जारी है और क्रिकेट के फैंस जल्द से जल्द bookmyshow पर जाकर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं. इसके साथ स्टेडियम में भी टिकट बिक्री के लिए एक काउंटर बनाया गया है, जहां से टिकट प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.