ETV Bharat / sports

देरी के बाद बारबाडोस से फ्लाइट में बैठे भारतीय खिलाड़ी, गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे - Indian Cricket team Flight Delay - INDIAN CRICKET TEAM FLIGHT DELAY

Indian Team Flight : भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम दिल्ली पहुंचने वाली थी. लेकिन, अब फिर से उसके आज दिल्ली पहुंचने की संभावना नहीं है. मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट देरी से प्रस्थान की है. भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट में चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Indian team
भारतीय क्रिकेट टीम फाइल फोटो (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के वतन वापस लौटने का पूरा देश इंतजार कर रहा है. लेकिन टीम के वापस लौटना का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. टीम इंडिया को आज शाम दिल्ली पहुंचना था लेकिन, आज भी बारबाड़ोस से फ्लाइट नहीं उड़ सकी है. एक बार फिर टीम को प्रस्थान में और देरी हो गई है और अब इसके भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली में उतरने की उम्मीद है.

एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ स्पेशल चार्टड फ्लाइट में चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने कहा, 'बारबाडोस से भारतीय टीम की विशेष उड़ान संभवतः गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली में उतरेगी. टी20 विश्व कप विजेता टीम, अपने सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कई अधिकारियों और खिलाड़ियों के परिवारों के साथ, तूफान बेरिल के प्रभाव के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी, जो रविवार शाम को द्वीप पर पहुंचा था।

भारतीय टीम को सोमवार स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से उड़ान भरनी थी लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी रवानगी में लगातार देरी हो रही है. ऐसे में फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा. भारत वापस लौटने के बाद टीम इंडिया से प्रधानमंत्री मोदी के मिलने की भी उम्मीद है.

बता दें, भारतीय टीम ने 11 साल बाद आईसीसी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है. भारतीय टीम का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब है इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी जीती थी.

यह भी पढ़ें : Watch : कोहली के संन्यास पर रोते हुए बच्चे का क्यूट वीडियो वायरल, बोला- 'बड़ा होकर मिलना चाहता था

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के वतन वापस लौटने का पूरा देश इंतजार कर रहा है. लेकिन टीम के वापस लौटना का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. टीम इंडिया को आज शाम दिल्ली पहुंचना था लेकिन, आज भी बारबाड़ोस से फ्लाइट नहीं उड़ सकी है. एक बार फिर टीम को प्रस्थान में और देरी हो गई है और अब इसके भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली में उतरने की उम्मीद है.

एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ स्पेशल चार्टड फ्लाइट में चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने कहा, 'बारबाडोस से भारतीय टीम की विशेष उड़ान संभवतः गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली में उतरेगी. टी20 विश्व कप विजेता टीम, अपने सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कई अधिकारियों और खिलाड़ियों के परिवारों के साथ, तूफान बेरिल के प्रभाव के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी, जो रविवार शाम को द्वीप पर पहुंचा था।

भारतीय टीम को सोमवार स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से उड़ान भरनी थी लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी रवानगी में लगातार देरी हो रही है. ऐसे में फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा. भारत वापस लौटने के बाद टीम इंडिया से प्रधानमंत्री मोदी के मिलने की भी उम्मीद है.

बता दें, भारतीय टीम ने 11 साल बाद आईसीसी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है. भारतीय टीम का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब है इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी जीती थी.

यह भी पढ़ें : Watch : कोहली के संन्यास पर रोते हुए बच्चे का क्यूट वीडियो वायरल, बोला- 'बड़ा होकर मिलना चाहता था
Last Updated : Jul 3, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.