नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के दिलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ 13 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट में रोहित और कोहली के अलवा अन्य भारतीय क्रिकेटर्स के दिलीप ट्रॉफी में खेलने की भी संभावनाएं जताईं गईं हैं.
DULEEP TROPHY STARTS ON SEPTEMBER 5th...!!!! 👊 pic.twitter.com/iW19CftylL
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2024
इन खिलाड़ियों के भी खेलने की है संभावना
रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव से खेलने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया गया है. दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट और टीम से बाहर कर दिए गए बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेसय अय्यर के भी खेलते हुए नजर आने की संभावनाएं हैं.
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत की A, B, C, D टीमें टूर्नामेंट में हिस्ला लेंगी. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का पहला और शुरुआत चरण बेंगलुरु में खेला जा सकता है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को दिलीप ट्रॉफी से आराम दिया जा सकता है.
ये बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप ट्रॉफी से चेतेश्वर पुजार और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा जा सकता है. इन दोनों के टूर्नामेंट में नहीं चुने जाने की संभावना है. एक समय पर चेतेश्वर पुजारा और रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों मे से एक थे. अब उनको भारतीय टीम में चांस नहीं मिलगे, ऐसे में बीसीसीआई नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहती हैं. ऐसे में इन दोनों का दिलीप ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है.