ETV Bharat / sports

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया 2024 में संन्यास, शिखर धवन समेत किसी को नहीं मिला आखिरी मैच खेलने का मौका - cricketers who retired in 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 25, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 10:51 PM IST

Indian cricketers who retired in 2024: भारत के कई क्रिकेटर्स ने साल 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आज हम आपको ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में बातने वाले हैं, जिन्होंने इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Shikhar Dhawan
शिखर धवन (ANI PHOTO)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है. इस साल टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. लेकिन साल 2024 में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स ने क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. तो आज हम आपको साल 2024 में अब तक क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं.

  1. शिखर धवन : भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो देश के लिए वर्ल्ड कप समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले चुके हैं.
    Shikhar Dhawan
    शिखर धवन (ANI PHOTO)
  2. दिनेश कार्तिक : इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है. कार्तिक ने 1 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कार्तिक ने भारत के लिए कई मौकों पर यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट और 92 वनडे के साथ 60 टी20 मैच भी खेले हैं.
    Dinesh Karthik
    दिनेश कार्तिक (ANI PHOTO)
  3. केदार जाधव : टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले केदार जाधव ने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. केदार ने 3 जून संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में 1389 और टी20 में 122 रन बनाए हैं. इसके अलवा उनके नाम वनडे क्रिकेट में 27 विकेट भी दर्ज हैं.
  4. वरुण आरोन: भारत के लिए अपनी गति से सुर्खियां बटोरने वाले और बल्लेबाजों को अपनी तेज गति से पस्त कर देने वाले तेज गेंदबाज वरुण आरोने ने भी साल 2024 में संन्यास लिया. आरोने ने फरवरी में घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. करियर के दौरान उन्हें कई बार गंभीर चोट लगीं, जिसके चलते उनका करियर लंबा नहीं बढ़ पाया. वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट में 18, 9 वनडे मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
  5. सौरभ तिवारी : आईपीएल में लाइमलाइट में आने वाले सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया. उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में मात्र 49 रन बनाए. अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने 12 फरवरीक को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

भारत के क्रिकेटर्स पहले जब संन्यास लेते थे, तब उन्हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिलता था. अब ऐसा समय आ गया है कि बड़े से बड़े स्टार क्रिकेटर्स को भी संन्यास से पहले फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे क्रिकेटर्स में गौतम गंभीर, युवराज सिंह जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

Virat Kohli and Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (ANI PHOTO)

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी लिया 2024 में संन्यास
इसके साथ ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित और कोहली ने 29 जून को टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया तो वहीं, रविंद जडेजा ने 30 जून को संन्यास का ऐलान किया. इस तीनों क्रिकेटर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टी20 क्रिकेट से शानदार विदाई ली.

ये खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाक पर हासिल की पहली जीत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है. इस साल टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. लेकिन साल 2024 में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स ने क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. तो आज हम आपको साल 2024 में अब तक क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं.

  1. शिखर धवन : भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो देश के लिए वर्ल्ड कप समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले चुके हैं.
    Shikhar Dhawan
    शिखर धवन (ANI PHOTO)
  2. दिनेश कार्तिक : इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है. कार्तिक ने 1 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कार्तिक ने भारत के लिए कई मौकों पर यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट और 92 वनडे के साथ 60 टी20 मैच भी खेले हैं.
    Dinesh Karthik
    दिनेश कार्तिक (ANI PHOTO)
  3. केदार जाधव : टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले केदार जाधव ने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. केदार ने 3 जून संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में 1389 और टी20 में 122 रन बनाए हैं. इसके अलवा उनके नाम वनडे क्रिकेट में 27 विकेट भी दर्ज हैं.
  4. वरुण आरोन: भारत के लिए अपनी गति से सुर्खियां बटोरने वाले और बल्लेबाजों को अपनी तेज गति से पस्त कर देने वाले तेज गेंदबाज वरुण आरोने ने भी साल 2024 में संन्यास लिया. आरोने ने फरवरी में घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. करियर के दौरान उन्हें कई बार गंभीर चोट लगीं, जिसके चलते उनका करियर लंबा नहीं बढ़ पाया. वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट में 18, 9 वनडे मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
  5. सौरभ तिवारी : आईपीएल में लाइमलाइट में आने वाले सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया. उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में मात्र 49 रन बनाए. अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने 12 फरवरीक को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

भारत के क्रिकेटर्स पहले जब संन्यास लेते थे, तब उन्हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिलता था. अब ऐसा समय आ गया है कि बड़े से बड़े स्टार क्रिकेटर्स को भी संन्यास से पहले फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे क्रिकेटर्स में गौतम गंभीर, युवराज सिंह जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

Virat Kohli and Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (ANI PHOTO)

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी लिया 2024 में संन्यास
इसके साथ ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित और कोहली ने 29 जून को टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया तो वहीं, रविंद जडेजा ने 30 जून को संन्यास का ऐलान किया. इस तीनों क्रिकेटर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टी20 क्रिकेट से शानदार विदाई ली.

ये खबर भी पढ़ें : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाक पर हासिल की पहली जीत
Last Updated : Aug 25, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.