नई दिल्ली: खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, जिसके बाद इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलती है. केंद्र और राज्य सरकारें सेना और पुलिस विभाग में सम्मान इनको नौकरी और उच्च पद देती हैं. इस लिस्ट में कई भारतीय क्रिकेटर हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिला क्रिकेटरों को भी पुलिस विभाग से नौकरी मिली है. इस सूची में कौन से क्रिकेटर हैं? आप किन पदों पर कार्यरत हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
भारतीय क्रिकेट जिन्हें मिलीं सरकारी नौकरियां
- एमएस धोनी: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. 2015 में उनकी पैराशूट रेजिमेंट में ट्रेनिंग हुई थी.
- मोहम्मद सिराज: तेलंगाना सरकार ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता मोहम्मद सिराज को सम्मानित किया है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद दिया..
- हरमनप्रीत कौर: भारतीय महिला टीम की वर्तमान कप्तान हरमनप्रीत कौर पंजाब में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हैं.
- हरभजन सिंह: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को पंजाब में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया है.
- सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के दिग्गज सचिन को भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन की रैंक से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान क्रिकेट में देश को दी गई सेवाओं के लिए दिया गया.
- जोगिंदर शर्मा: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हैं. जोगिंदर फिलहाल ड्यूटी पर हैं.
- कपिल देव: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1938 विश्व कप के हीरो कपिल देव के पास भी सैन्य रैंक है. 2008 में वह प्रादेशिक सेना में शामिल हुए.लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक उनके पास है. दरअसल, कपिल एक सैन्य परिवार पृष्ठभूमि से आते हैं. उनके पिता राम लाल निखंज भी भारतीय सेना में कार्यरत थे.