नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिलैक्स मूड में हैं. कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप की छुट्टियां मनाने लंदन तो कुछ भारत में ही अपने टाइम को एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में चाइनामैन कुलदीप यादव अपनी एक खास जगह पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे.
Kuldeep Yadav reached Bageshwar Dham & took blessings of bagheshwar Dham Sarkar on the Eve of Guru Purnima Mahotsav. 🙏 pic.twitter.com/dOzNtDjAEf
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2024
दरअसल, कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में पहुंचे. जहां, उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान कुलदीप यादव के साथ उनका परिवार भी था. पंडित शास्त्री ने कुलदीप यादव का एक खास अंदाज में स्वागत किया. सबसे पहले कुलदीप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के पैर छुए उसके बाद वह वहीं, पास में बैठ गए.
धीरेंद्र शास्त्री ने स्वागत करते हुए कहा, 'पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश की शान, बालाजी के लाड़ले कुलदीप यादव जी आए हुए हैं. उसके बाद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. बता दें, बागेश्वर धाम में 18 जुलाई से 22 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा के मौके पर विशेष आयोजन किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब वह धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे है इससे पहले भी वह कईं बार यहां पहुंच चुके हैं.
बता दें, कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, उनको टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. कुलदीप यादव के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सुपर-8 मैच से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पांच मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.