नई दिल्ली : आईसीसी ने टी20I की नई रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में सुधार हुआ है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. गायकवाड़ को 13 स्थान का फायदा मिला है.
नई रैंकिंग के अनुसार गायकवाड़ 20वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 47 गेंदों में 77 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने भी रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल की है. रिंकू सिंह 4 पायदान ऊपर उठकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में 22 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी.
दूसरी ओर, भारत के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में सिर्फ 47 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाकर 75वें स्थान पर पहुंच गए. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है . बिश्नोई आठ पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने पहले दो मैचों में 6 विकेट झटके हैं.
बता दें, भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 100 रन से मुकाबले को अपने नाम किया था. फिलहाल सीरीज एक-एक से बराबर है.