ETV Bharat / sports

शिवम दुबे का घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, फैंस ने लगाए वंदे मातरम के नारे - Shivam Dube Grand Welcome - SHIVAM DUBE GRAND WELCOME

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुंबई में भव्य समारोह के बाद अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का मुंबई में सम्मान के बाद अपने गृह जिले में जोरदार स्वागत हुआ. शिवम दुबे का मुंबई में उनके घर पर जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Shivam Dube gets a grand welcome
शिवम दुबे (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने चैंपियन बन पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया. इस जीत ने भारत के 140 करोड़ लोगों को एक साथ जश्न मनाने का मौका दिया. भारत वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, उसके बाद मुंबई में टीम ने विक्ट्री परेड निकाली जिसका समापन वानखेड़े स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ हुआ.

इस समारोह के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौट चुके हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों का अपने गृह जिले में जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है. सबसे पहले सिराज का हैदराबाद में आने पर भव्य स्वागत किया गया. जहां, सिराज ने हजारों फैंस के साथ विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का मुंबई में शानदार स्वागत किया गया.

शिवम दुबे ने अपने घर के बाहर फैंस के साथ परेड निकाली. दुबे के साथ उनकी पत्नी अंजुम खान भी मौजूद रही. परेड के दौरान वंदे मातरम और इंडिया इंडिया के नारे लगाए गए और उनके फैंस ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 16 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था.

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इसके अलावा 11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया है. इससे पहले भारत ने 2013 में आखिरी बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा 1983 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फिलहाल भारत के ट्रॉफी कैबिनेट में 5 ट्रॉफी जुड़ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : Watch : ईशान किशन ने KISS और गले लगाकर पांडया को दी बधाई, लिखा इमोशनल कैप्शन

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने चैंपियन बन पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया. इस जीत ने भारत के 140 करोड़ लोगों को एक साथ जश्न मनाने का मौका दिया. भारत वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, उसके बाद मुंबई में टीम ने विक्ट्री परेड निकाली जिसका समापन वानखेड़े स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ हुआ.

इस समारोह के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौट चुके हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों का अपने गृह जिले में जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है. सबसे पहले सिराज का हैदराबाद में आने पर भव्य स्वागत किया गया. जहां, सिराज ने हजारों फैंस के साथ विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का मुंबई में शानदार स्वागत किया गया.

शिवम दुबे ने अपने घर के बाहर फैंस के साथ परेड निकाली. दुबे के साथ उनकी पत्नी अंजुम खान भी मौजूद रही. परेड के दौरान वंदे मातरम और इंडिया इंडिया के नारे लगाए गए और उनके फैंस ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 16 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था.

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इसके अलावा 11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया है. इससे पहले भारत ने 2013 में आखिरी बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा 1983 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फिलहाल भारत के ट्रॉफी कैबिनेट में 5 ट्रॉफी जुड़ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : Watch : ईशान किशन ने KISS और गले लगाकर पांडया को दी बधाई, लिखा इमोशनल कैप्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.