हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को खेले गए 5वें टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 168 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 125 के स्कोर पर आउट हो गई 42 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया.
A 42-run victory in the 5th & Final T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
With that win, #TeamIndia complete a 4⃣-1⃣ series win in Zimbabwe 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#ZIMvIND pic.twitter.com/oJpasyhcTJ
भारत ने 42 रनों से जीता 5वां टी20I
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 168 के लक्ष्य को हासिल करना था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 18.3 ओवर में मात्र 125 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शिवम दुबे को भी 2 सफलता हाथ लगी.
4⃣ wickets ⚡️
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
2⃣2⃣ runs
Mukesh Kumar registers his career-best bowling figures in T20Is 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/yG11RPJKoo
भारत ने सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में मिली शानदार जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से अफना कब्जा जमाया. भारत को पहले मैच में जिम्बाब्वे से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. तीसरे टी20 को 23 रनों से जीता. फिर चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद आखिरी टी20 मैच में 42 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
India complete four wins in a row to end the T20I series on a high 👏
— ICC (@ICC) July 14, 2024
📝 #ZIMvIND: https://t.co/naG0RWx8eZ pic.twitter.com/oZbDZYo1li
शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारत की इस जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे रहे. दुबे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 2 छ्क्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
For his all-round impact in the 5th T20I, Shivam Dube wins the Player of the Match award 🏆👏
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamShivamDube pic.twitter.com/yxO8KifBK5
वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुंदर ने 5 मैचों में 5.16 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 8 विकेट अपने नाम किए. सुंदर ने पूरी सीरीज के दौरान बल्ले से 28 रनों का भी योगदान दिया.
5⃣ matches
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
8⃣ wickets 🙌
For his brilliance with the ball, Washington Sundar becomes the Player of the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND | @Sundarwashi5 pic.twitter.com/pVBJ29nreN