ETV Bharat / sports

भारत ने 5वें टी20I में जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा - IND vs ZIM - IND VS ZIM

IND vs ZIM : भारत ने रविवार को खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मैच में जिम्बाब्वे पर 42 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20I सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया. पढे़ं पूरी खबर.

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 10:53 PM IST

हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को खेले गए 5वें टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 168 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 125 के स्कोर पर आउट हो गई 42 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया.

भारत ने 42 रनों से जीता 5वां टी20I
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 168 के लक्ष्य को हासिल करना था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 18.3 ओवर में मात्र 125 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शिवम दुबे को भी 2 सफलता हाथ लगी.

भारत ने सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में मिली शानदार जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से अफना कब्जा जमाया. भारत को पहले मैच में जिम्बाब्वे से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. तीसरे टी20 को 23 रनों से जीता. फिर चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद आखिरी टी20 मैच में 42 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की.

शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारत की इस जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे रहे. दुबे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 2 छ्क्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुंदर ने 5 मैचों में 5.16 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 8 विकेट अपने नाम किए. सुंदर ने पूरी सीरीज के दौरान बल्ले से 28 रनों का भी योगदान दिया.

ये भी पढे़ं :-

हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को खेले गए 5वें टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 168 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 125 के स्कोर पर आउट हो गई 42 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया.

भारत ने 42 रनों से जीता 5वां टी20I
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 168 के लक्ष्य को हासिल करना था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 18.3 ओवर में मात्र 125 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शिवम दुबे को भी 2 सफलता हाथ लगी.

भारत ने सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में मिली शानदार जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से अफना कब्जा जमाया. भारत को पहले मैच में जिम्बाब्वे से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. तीसरे टी20 को 23 रनों से जीता. फिर चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद आखिरी टी20 मैच में 42 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की.

शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारत की इस जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे रहे. दुबे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 2 छ्क्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुंदर ने 5 मैचों में 5.16 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 8 विकेट अपने नाम किए. सुंदर ने पूरी सीरीज के दौरान बल्ले से 28 रनों का भी योगदान दिया.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 14, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.