ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत, 115 का स्कोर डिफेंड कर भारत को 13 रनों से हराया - Ind vs Zim 1st T20I

india vs zimbabwe 1st T20I
भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 8:29 PM IST

हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया. जिम्बाब्वे ने 116 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और भारत पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 7 जुलाई को इसी मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

LIVE FEED

7:59 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 13 रनों से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 115 का स्कोर बनाया. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, और 13 रनों से मैच हार गई. भारत की और से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. फिर आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर (27) ने भारत को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन, एक छोर से विकेट गिरते रहे और भारत को एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा.

7:50 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत को लगा 9वां झटका

जिम्बाब्वे के स्पिनर सिकंदर रजा ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर (86/9)

7:39 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : आवेश खान 16 रन बनाकर आउट

जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को 16 रन के निजी स्कोर पर सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (84/8)

7:25 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन

जिम्बाब्वे के स्पिनर सिकंदर रजा ने 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर रवि बिश्नोई को 9 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर (61/7). भारत को अब जीत के लिए 42 गेंद में 55 रन चाहिए.

7:15 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट

भारत के कप्तान शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 31 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर (53/6)

7:13 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेब्यू टी20I मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल को 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (43/5)

6:46 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रिंकू सिंह शून्य के स्कोर पर आउट

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने 5वें ओवरी की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह (0) को ब्रायन बेनेट के हाथों कैच आउट कराया. भारत की पारी अब लड़खड़ा गई है. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (22/4)

6:43 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रियान पराग 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन

भारत के लिए आज अपना टी20I डेब्यू मैच खेल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. पराग को तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने कवर क्षेत्र में ब्रैंडन मावुता के हाथों कैच आउट कराया.

6:37 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत को लगा दूसरा झटका, ऋतुराज आउट

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को 7 रन के निजी स्कोर पर पहली स्लिप पर खड़े इनोसेंट काइया के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (16/2)

6:23 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में शून्य पर आउट

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए. जिम्बाब्वे के स्पिनर ब्रायन बेनेट ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक को मिड विकेट पर खड़े वेलिंगटन मसाकाद्जा के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (0/1)

6:09 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 20 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (115/9)

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए जिम्बाब्वे को 115 के स्कोर पर रोक दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वाशिंटन सुंदर ने 2 विकेट झटके. मुकेश कुमार और आवेश खान को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडेंडे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 गेंद में नाबाद 29 रनों की पारी खेली. मडेंडे ने टेंडाई चतारा (0) के साथ 10वें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. भारत को अब पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को जीतने के लिए 116 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

5:47 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : बिश्नोई ने 16वें ओवर में झटके दो विकेट

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर ल्यूक जोंगवे (1) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने ब्लेसिंग मुजारबानी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 16 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (90/9)

5:41 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 15वें ओवर में सुंदर ने जिम्बाब्वे को दिए दो झटके

भारत के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर डायोन मायर्स (23) का खुद कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने वेलिंगटन मसाकाद्जा (0) को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कराया. 15 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (90/7)

5:28 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : आवेश खान ने सिकंदर रजा को किया आउट

भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को 17 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में जॉनथन कैंपबेल (0) रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 12 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (74/5)

5:13 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी, मधेवेरे को भेजा पवेलियन

भारत के स्टार स्पिनर मैच में घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. बिश्नोई ने 8वें ओवरी की 5वीं गेंद पर वेस्ली मधेवेरे को 21 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 8 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (52/3)

5:01 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे को दिया दूसरा झटका

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने छठे ओवर की पहली गेंद पर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया. बिश्नोई ने शानदार फॉर्म में दिख रहे ब्रायन बेनेट को 22 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 6 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (40/2)

4:36 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : मुकेश कुमार ने भारत को दिलाई पहली सफलता

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (14/1)

4:34 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू

जिम्बाब्वे की ओर से तडिवनाशे मरुमनि और इनोसेंट काइया की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (6/0)

4:13 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

4:10 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

तडिवनाशे मरुमनि, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा

4:07 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 3 भारतीय खिलाड़ी कर रहे टी20I डेब्यू

भारत के 3 युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग आज अपना टी20I डेब्यू कर रहे है. इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.

4:04 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

3:54 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 4 बजे होगा टॉस

भारत और जिम्मबाब्वे के बीच आज होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए टॉस शाम 4 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद शाम 4:30 बजे फेंकी जाएगी.

हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया. जिम्बाब्वे ने 116 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और भारत पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 7 जुलाई को इसी मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

LIVE FEED

7:59 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 13 रनों से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 115 का स्कोर बनाया. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, और 13 रनों से मैच हार गई. भारत की और से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. फिर आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर (27) ने भारत को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन, एक छोर से विकेट गिरते रहे और भारत को एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा.

7:50 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत को लगा 9वां झटका

जिम्बाब्वे के स्पिनर सिकंदर रजा ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर (86/9)

7:39 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : आवेश खान 16 रन बनाकर आउट

जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को 16 रन के निजी स्कोर पर सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (84/8)

7:25 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन

जिम्बाब्वे के स्पिनर सिकंदर रजा ने 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर रवि बिश्नोई को 9 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर (61/7). भारत को अब जीत के लिए 42 गेंद में 55 रन चाहिए.

7:15 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट

भारत के कप्तान शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 31 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर (53/6)

7:13 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेब्यू टी20I मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल को 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (43/5)

6:46 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रिंकू सिंह शून्य के स्कोर पर आउट

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने 5वें ओवरी की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह (0) को ब्रायन बेनेट के हाथों कैच आउट कराया. भारत की पारी अब लड़खड़ा गई है. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (22/4)

6:43 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रियान पराग 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन

भारत के लिए आज अपना टी20I डेब्यू मैच खेल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. पराग को तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने कवर क्षेत्र में ब्रैंडन मावुता के हाथों कैच आउट कराया.

6:37 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत को लगा दूसरा झटका, ऋतुराज आउट

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को 7 रन के निजी स्कोर पर पहली स्लिप पर खड़े इनोसेंट काइया के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (16/2)

6:23 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में शून्य पर आउट

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए. जिम्बाब्वे के स्पिनर ब्रायन बेनेट ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक को मिड विकेट पर खड़े वेलिंगटन मसाकाद्जा के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (0/1)

6:09 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 20 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (115/9)

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए जिम्बाब्वे को 115 के स्कोर पर रोक दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वाशिंटन सुंदर ने 2 विकेट झटके. मुकेश कुमार और आवेश खान को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडेंडे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 गेंद में नाबाद 29 रनों की पारी खेली. मडेंडे ने टेंडाई चतारा (0) के साथ 10वें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. भारत को अब पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को जीतने के लिए 116 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

5:47 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : बिश्नोई ने 16वें ओवर में झटके दो विकेट

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर ल्यूक जोंगवे (1) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने ब्लेसिंग मुजारबानी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 16 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (90/9)

5:41 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 15वें ओवर में सुंदर ने जिम्बाब्वे को दिए दो झटके

भारत के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर डायोन मायर्स (23) का खुद कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने वेलिंगटन मसाकाद्जा (0) को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कराया. 15 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (90/7)

5:28 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : आवेश खान ने सिकंदर रजा को किया आउट

भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को 17 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली ही गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में जॉनथन कैंपबेल (0) रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 12 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (74/5)

5:13 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी, मधेवेरे को भेजा पवेलियन

भारत के स्टार स्पिनर मैच में घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. बिश्नोई ने 8वें ओवरी की 5वीं गेंद पर वेस्ली मधेवेरे को 21 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 8 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (52/3)

5:01 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे को दिया दूसरा झटका

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने छठे ओवर की पहली गेंद पर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया. बिश्नोई ने शानदार फॉर्म में दिख रहे ब्रायन बेनेट को 22 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 6 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (40/2)

4:36 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : मुकेश कुमार ने भारत को दिलाई पहली सफलता

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (14/1)

4:34 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू

जिम्बाब्वे की ओर से तडिवनाशे मरुमनि और इनोसेंट काइया की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (6/0)

4:13 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

4:10 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

तडिवनाशे मरुमनि, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा

4:07 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 3 भारतीय खिलाड़ी कर रहे टी20I डेब्यू

भारत के 3 युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग आज अपना टी20I डेब्यू कर रहे है. इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.

4:04 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

3:54 PM, 6 Jul 2024 (IST)

IND vs ZIM Live Updates : 4 बजे होगा टॉस

भारत और जिम्मबाब्वे के बीच आज होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए टॉस शाम 4 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद शाम 4:30 बजे फेंकी जाएगी.

Last Updated : Jul 6, 2024, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.