नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के राजशेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajashekar Reddy ACA VDCA Cricket Stadium ) में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है. इस स्टेडियम में भारत का यह तीसरा टेस्ट मैच होगा भारतीय टीम चाहेगी कि वह यहां अपनी जीत को बरकरार रखे.
भारत ने इस मैदान पर पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 17 नवंबर से 21 नवंबर तक खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 246 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट हासिल की थी.
दूसरे मैच भारत और अफ्रीका के बीच जून 2019 में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 203 रन से हराया था. अफ्रीका में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे. इस मैच में मयंक अग्रवाल ने भी दोहरा शतक ठोका था. साथ ही रविचंद्रन रविचंद्रन अश्विन ने इसी मैदान पर 8 विकेट हासिल की थी.
इस मैदान पर जब दोनों टीमें खेलने उतरेगी तो उनका इरादा जीत का होगा. इंग्लैंड इस मैच में चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है. वहीं भारतीय टीम अगर चार स्पिनर के साथ उतर सकती है तो सौरभ कुमार और कुलदीप यादव को भी मैदान में देखा जा सकता है.