मेलबर्न : सैम कॉन्स्टास के दूसरी पारी में लगाए गए अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को 6 विकेट से हराकर सीरी पर 2-0 का कब्जा जमा लिया है. इस अर्धशतक से कॉन्स्टास ने ओपनिंग के लिए अपना दावा भी पेश किया.
हालांकि, इंडिया ए के लिए राहत की बात ध्रुव जुरेल का लगातार दूसरा अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाज़ी रही और दोनों ही खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन से पर्थ टेस्ट के लिए अपना दावा मजबूत किया है.
DHRUV JUREL, THE WARRIOR...!!! 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
1st innings - 80 (186) when India 11/4.
2nd innings - 68 (122) when India 56/5.
UNBELIEVABLE TEMPERAMENT FOR SOMEONE PLAYING FIRST TIME IN AUSTRALIA, TAKE A BOW JUREL...!!!! 🙇♂️ pic.twitter.com/3B8cYb1n49
कॉन्स्टास ने नाबाद 73 रन बनाए और बो वेबस्टर (नाबाद 46) के साथ 96 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. इससे पहले नई गेंद द्वारा प्रसिद्ध द्वारा दिए गए दो झटकों से ऑस्ट्रेलिया ए 168 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट पर 73 के स्कोर के साथ संघर्ष कर रही थी.
वहीं, इससे पहले दिन की शुरुआत में मैच का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए जुरेल ने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नीतीश कुमार रेड्डी (38), तनुष कोटियन (44) और प्रसिद्ध (29) ने उनका अच्छा साथ दिया.
- AUS A beat IND A by 7 wickets in the first match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 9, 2024
- AUS A beat IND A by 6 wickets in the second match.
Complete Dominance by Australia A against India A in the unofficial Test Series. 🏆 pic.twitter.com/hDXutV61pQ
प्रसिद्ध ने जब मार्कस हैरिस और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर आउट किया तो लगा कि मैच रोमांचक हो सकता है, लेकिन कॉन्स्टास ने पहले कप्तान नेथन मैक्सवीनी (25) और फिर वेबस्टर के साथ मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी.
संक्षिप्त स्कोर : ऑस्ट्रेलिया ए 223 और 169/4 (कॉन्स्टास 73*, वेबस्टर 46*) ने इंडिया ए 161 और 229 (जुरेल 68, रॉकीकॉली 4-74, वेबस्टर 3-49) को 6 विकेट से हराया.