नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच को हरमनप्रीत कौर की टीम ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 232 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा भारत ने स्मृति मंधाना के शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत 44.2 ओवर में 4 विकेट खोकर कर लिया और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
ICYMI‼️
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
Relive some glorious shots from Captain @ImHarmanpreet and Vice-Captain @mandhana_smriti
Scorecard ▶️ https://t.co/B6n070iLqu#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XGCKmfesyk
मंधाना और हमनप्रीत कौर ने बल्ले से उगले रन
इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 122 गेंदों में 10 चौकों के साथ 100 रन बनाए. इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बेहतरीन अर्धशतकी पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेलकर टीम को नाबाद रहते हुए जीत दिला दी.
📸 💯@mandhana_smriti departs for a fantastic 100(122) as #TeamIndia edge closer to a win 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
Updates ▶️ https://t.co/B6n070iLqu#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8KphaWYTQl
दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर 39 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ब्रुक हैलीडे ने बनाए. उन्होंने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा रेणुका और सीमा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है.