नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम हार चुकी है. अब दो मैचों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. अब उसके पास अपने घर में भारतीय टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच दूसरा मैच रविवार को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 371 रनों का विशाल स्कोर भारत के खिलाफ खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रनों पर अपने 10 विकेट गंवा बैठी और 122 रनों से दूसरा वनडे मैच हार गई.
Win for Australia in the 2nd #AUSvIND ODI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
The third & final match of the series to be played on December 11 in Perth.
Scorecard ▶️ https://t.co/gRsQoSo5LR #TeamIndia pic.twitter.com/Q9KDFjbSFH
जॉर्जिया वोल और एलिस पेरी ने लगाए शतक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वोल एलिस पेरी ने शतक लगाए. वोल ने 87 गेंदों में 12 चौकों के साथ 101 रन बनाए, जबकि पेरी ने 75 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों के साथ 105 रनों की पारी खेली. फोबे लिचफील्ड ने 60 और बेथ मूनी ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की ओर से साइमा ठाकोर ने 3 और मिन्नू मणि ने 2 विकेट हासिल किए.
FIFTY!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
Richa Ghosh gets to her 4th ODI half-century 👌👌
💯 up for #TeamIndia in the chase 👏👏
Live ▶️ https://t.co/gRsQoSo5LR#AUSvIND | @13richaghosh pic.twitter.com/GgMARKyUZU
एनाबेल सदरलैंड ने झटके चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया से मिले 372 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की लड़खड़ा गई. ऋचा घोष, जो पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना के साथ आईं, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया. भारत के लिए ऋचा ने 45, हरमनप्रीत कौर ने 34, जेमिमा रोड्रिग्स ने 43 और मिन्नू मणि ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. लेकिन ये बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.