नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी जबकि इसका अंत 14 को होगा. इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान ऑलराउंडर सिकंदर रजा को बनाया गया है. इसके साथ ही टीम में तेंडाई चतारा, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुम्बा जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
Zimbabwe include Naqvi in squad for T20I series against India
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 1, 2024
Details 🔽https://t.co/MYR4waitsL pic.twitter.com/6pIg6AYy12
सिंकदर रजा बने जिम्बाब्वे के कप्तान
सिंकदर रजा के सामने भारत की ओर से शुभमन गिल की चुनौती होगी. भारत ने नए युग की टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में दी गई थी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब ऐसे में टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत हो गई है, जहां नई ओपनिंग जोड़ी और नंबर तीन के साथ भारतीय टीम नजर आने वाली है.
जिम्बाब्वे की टीम - सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा , मिल्टन शुम्बा.
India Tour of Zimbabwe
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
🗓️ July 2024
5⃣ T20Is 🙌
📍 Harare
More details 👉 https://t.co/lmtzVUZNCq#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/CgVkLS8JIB
भारत की टीम - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
भारत का जिम्बाब्वे का दौरा
- पहला टी20 मैच - 6 जुलाई
- दूसरा टी20 मैच - 7 जुलाई
- तीसरा टी20 मैच - 10 जुलाई
- चौथा टी20 मैच - 13 जुलाई
- पांचवा टी20 मैच - 14 जुलाई