नई दिल्ली : भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रही टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी. जहां, सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया आनंद लेते हुए भ्रमण करती नजर आई.
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम और उनके परिवार ने खेल से कुछ समय दूर रहने के लिए यहां एक वन्यजीव अभ्यारण्य का दौरा किया. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दौरे की तस्वीरें साझा कीं है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे टूरिज्म के साथ मिलकर हरारे में भारतीय क्रिकेट टीम और उनके परिवारों के लिए वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन किया.
The BCCI, along with Zimbabwe Cricket and Zimbabwe Tourism, had organised a Wild Life Tour for the Indian Cricket Team & their families in Harare.
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
📸 📸 Here are the snapshots from that visit 🔽#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/92j6djyVqv
इस दौरान खिलाड़ी खूब एन्जॉय करते हुए नजर आए. बता दें, कल भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलवा देखने को मिल सकते हैं क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम के तीन खिलाड़ी हरारे पहुंचकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ये तीनों खिलाड़ी बारबाड़ोस में तूफान की वजह से भारतीय टीम के साथ फंस गए थे इसलिए पहले दो मुकाबलों में टीम के साथ भाग नहीं ले सके.
बीसीसीआई ने पहले दो टी20 मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया था। सुदर्शन ने दूसरे मैच में अपना टी20 डेब्यू किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम जब तीसरे मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज में बढ़त बनाने का होगा.