नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच आज यानी 14 जुलाई (रविवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भारत की कप्तानी शुभमन गिल और जिम्बाब्वे की कप्तानी सिकंदर रजा करते हुए नजर आएंगे.
A sparkling 🔟-wicket win in 4th T20I ✅
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
An unbeaten opening partnership between Captain Shubman Gill (58*) & Yashasvi Jaiswal (93*) seals the series for #TeamIndia with one match to go!
Scorecard ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#ZIMvIND | @ShubmanGill | @ybj_19 pic.twitter.com/xJrBXlXLwM
भारत सीरीज में 3-1 से आगे
टीम इंडिया इस पांच मैचों की सीरीज में अब 3-1 से आगे है. इस अंतिम मैच को जीतकर भारत सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज के पहले मैच में भारत को 13 रनों से जिम्बाब्वे के हाथों हार मिली, इसके बाद भारत ने दूसरा, तीसरा और चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरा टी20 में 100 रन, तीसरा टी20 में 23 रन और चौथा टी20 में 10 विकेट से हराया था.
Talk about making a cracking start! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
A quickfire 5⃣0⃣-run stand between captain Shubman Gill & Yashasvi Jaiswal! ⚡️ ⚡️
Follow The Match ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#ZIMvIND pic.twitter.com/kENoecQMTf
इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 9 मैचों जीते हैं तो वहीं, 3 मैचों में जिम्बाब्वे को जीत मिली है. इन आंकड़ों के हिसाब से भारतीय टीम का जिम्बाब्वे पर पलड़ा भारी है.
पिच पिच रिपोर्ट
हरारे की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. यहां बैटर आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस पिच पर टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में 234 रन बनाए थे, उससे ये पिच रनों से भरपूर है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पिच पर नई गेंद से थोड़ी मदद तेज गेंदबाजों के लिए भी है. वहीं स्पिनर्स भी पुरानी गेंद के साथ असरदार साबित हो सकते हैं.
The Debutant strikes! ⚡️
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
Maiden wicket in international cricket for Tushar Deshpande 👏👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/IhhlGTjSSe
IND vs ZIM की संभावित प्लेइंग-11
भारत - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.
जिम्बाब्वे - वेस्ली मधेवेरे, तडिवनाशे मरुमनि, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा.