नई दिल्ली : भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच आज दूसरा टी20I मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. भारत को इस मैच में वापसी की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था.
Hello from Zimbabwe 👋
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
It's nearly time for the 2nd #ZIMvIND T20I 🙌
⏰ 4:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia pic.twitter.com/vC811aOdx0
इस मुकाबले में भारत के लिए साई सुदर्शन ने टी20I डेब्यू किया है. उनको खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया है. इस मुकाबले में पिछले मैच में डेब्यू करने वाले तीनों बल्लेबाजों से भी खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पिछले मुकाबले में तीनों बल्लेबाज भी मिलकर 10 रन नहीं बना पाए थे. गिल, आवेश और वाशिंगटन सुंदर को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया था. ऐसे में आज बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
2ND T20I. India won the toss and Elected to Bat. https://t.co/yO8XjNqmgW #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, कल की तरह ही विकेट है. हमारे लिए बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा मौका है. मौसम शुष्क लग रहा है, धूप खिली हुई है. हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, खलील की जगह सुदर्शन को शामिल किया गया है.
वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि, ऐसा लग रहा है कि यह गर्मियों का विकेट है, पिच और बेहतर होगी. हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. चेंजिंग रूम में माहौल शांत और खुशनुमा है. एक बार में एक मैच पर ध्यान देते हुए, हम यहां एक उद्देश्य से हैं, अपना काम पूरा करने की कोशिश करेंगे. ब्लेसिंग अच्छी रही है, चतरा ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम के लिए कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia elect to bat in the 2nd T20I.
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
One change in the Playing XI as Sai Sudharsan makes his T20I Debut 👏👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#ZIMvIND pic.twitter.com/IRQUvxEd3O
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन (डेब्यू) अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे : तदीवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा