भारत के बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए. इस शानदार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. बता दें कि, यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
IND vs USA : भारत ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई, यूएसए को 7 विकेट से हराया - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Published : Jun 12, 2024, 6:10 PM IST
|Updated : Jun 13, 2024, 12:07 AM IST
न्यूयॉर्क : भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएसए को 110 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद 111 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा (3) और विराट कोहली (0) सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव (नाबाद 50 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 31 रन) ने टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाकर उसका सुपर-8 का टिकट कटा दिया.
LIVE FEED
IND vs USA Live Updates : अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
Arshdeep Singh set the match up for #TeamIndia with the ball & bagged the Player of the Match award as India won their third match in a row 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y #T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/vj0apJnanz
IND vs USA Live Updates : भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई
भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया. यूएसए द्वारा दिए गए 110 रन के टारगेट को भारत ने 10 गेंद शेष रहते 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया अब कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने के लिए फ्लोरिडा के लिए उड़ान फरेगी.
-
2️⃣ more points in the 💼 🥳 #TeamIndia seal their third win on the bounce in the #T20WorldCup & qualify for the Super Eights! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#USAvIND pic.twitter.com/pPDcb3nPmN
IND vs USA Live Updates : सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म को हासिल करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. इस मुश्किल पिच पर सूर्या ने 49 गेंद में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस मैच जिताऊ पारी में सूर्या ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े.
-
A vital unbeaten 5⃣0⃣ in the chase! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Well played, Suryakumar Yadav! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/FS72US64ty
IND vs USA Live Updates : भारत ने 12 ओवर के बाद बनाए 55 रन
भारत ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. इस समय सूर्या (21) और शिवम दुबे (10) रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs USA Live Updates : भारत ने 10 ओवर में बनाए 50 रन
भारतीय टीम ने यूएसए से मिले 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 3 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत अब तक विरटा कोहली (0), रोहित शर्मा (3) और ऋषभ पंत (18) का विकेट गंवा चुके हैं. अब भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में 65 रनों की जरूरूत है.
IND vs USA Live Updates : ऋषभ पंत लौटे पवेलियन
भारत को तीसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. पंत 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अली खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पंत ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रन बनाए.
IND vs USA Live Updates : भारत ने 6 ओवर में बनाए 33 रन
यूएसए से मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. भारत को पावर प्ले में विराट कोहली (0) और रोहित शर्मा (3) के रूप में दो बड़े झटके लगे. इन दोनों टो सौरभ नेत्रवलकर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ऋषभ पंत (15) और सूर्यकुमार यादव (13) ने भारत का स्कोर पावरप्ले में 30 के पार पहुंचाया. अब भारत जीत के लिए 84 गेंदों में जीत के लिए 78 रनों की जरूरूत है.
-
Powerplay done ✅#TeamIndia move to 33/2 with @surya_14kumar and @RishabhPant17 in the middle 🙌
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/O3gaGbUc8P
IND vs USA Live Updates : रोहित शर्मा लौटे पवेलियन
सौरभ नेत्रवलकर रोहित शर्मा को पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 3 रन के निजी स्कोर पर हरमीत सिंह के हाथों कैच आउट कराया.
-
The battle is 🔛 at New York! 🤩
— ICC (@ICC) June 12, 2024
Saurabh Netravalkar's double strike leaves India at 33/2 at the end of the Powerplay.#T20WorldCup | #USAvIND | 📝: https://t.co/LU9KQRqJAg pic.twitter.com/rQrZmCf3W8
IND vs USA Live Updates : विराट कोहली शून्य पर लौटे पवेलियन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने कीपर के हाथों कैच आउट कराया.
IND vs USA Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
यूएसए से मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की. यूएसए के लिए पहला ओवर सौरभ नेत्रवलकर ने डाला.
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने बनाए 110 रन, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. यूएसए की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना पाई. अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 111 रन बनाने होंगे. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में यूएसए को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पहली गेंद पर शायन जहांगीर (0) और अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस (2) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद यूएसए का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला पाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 27 रनों की पारी खेली. उनके अलावा स्टीवन टेलर ने भी 24 रनों का योगदान दिया. टेलर ने 30 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से ये स्कोर बनाया. वहीं कप्तान आरोन जोन्स ने 10, कौरी एंडरसन ने 14 और हरमीत सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Solid bowling display from #TeamIndia! 👏 👏
4⃣ wickets for @arshdeepsinghh
2⃣ wickets for @hardikpandya7
1⃣ wicket for @akshar2026
Stay Tuned as India begin their chase! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/jI2K6SuIJ5
IND vs USA Live Updates : मोहम्मद सिराज ने 20वें ओवर में दिए 7 रन
यूएसए की पारी का अंतिम ओवर भारत की तरह से मोहम्मद सिराज ने डाला. उन्होंने इस ओवर में शैडली वैन शल्कविक और जसदीप सिंह को सिर्फ 7 रन ही बनाने दिए और यूएसए को 110 रनों पर रोक दिया. अब भारत को सुपर 8 में जगह बनाने के लिए सिर्फ 111 रन बनाने होंगे.
-
New York 📍
— ICC (@ICC) June 12, 2024
Arshdeep Singh's scintillating four-wicket haul restricts USA to 110/8 at the halfway mark 👏#T20WorldCup | #USAvIND | 📝: https://t.co/TbtRddWHNK pic.twitter.com/AzA79zLe26
IND vs USA Live Updates : यूएसए को लगा 7वां झटका
अर्शदीप सिंह ने पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हरमीत सिंह (10) को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
IND vs USA Live Updates : हार्दिक ने झटका अपना दूसरा विकेट
हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर कौरी एंडरसन को 14 रनों के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 16.5 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर 96/6
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने 15 ओवर में बनाए 81 रन
यूएसए की टीम ने भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. अब बाकी के पांच ओवर में भारत यूएसए को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी. इस समय क्रीज पर यूएसए के लिए कौरी एंडरसन (14) और हरमीत सिंह (0) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs USA Live Updates : यूएसए को लगा 5वां झटका
अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर नितीश कुमार को 27 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया.
IND vs USA Live Updates : टेलर लौटे पवेलियन
भारत को चौथा विकटे अक्षर पटेल ने दिलाया. उन्होंने स्टीवन टेलर को 24 रनों के नजी स्कोर पर 12वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
-
Axar Patel 🤝 Wicket
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
4⃣th success with the ball for #TeamIndia! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND
📸 ICC pic.twitter.com/f5LmhRXjJj
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने 10 ओवर में बनाए 42 रन
भारतीय गेंदबाजी के सामने यूएसए की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं. इस समय यूएसए के लिए स्टीवन टेलर 14 और नितीश कुमार 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शायन जहांगीर (0) एंड्रीस गूस (2) और आरोन जोन्स (11) के रूप में टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए अब तक अर्शदीप सिंह ने 2 और हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट हासिल किए है.
IND vs USA Live Updates : यूएसए के कप्तान लौटे पवेलियन
हार्दिक पांड्या ने 8वें ओवर की दूसरी यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स को 11 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की रहा दिखाई. 7.2 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर (25/3)
-
Make that 3⃣!
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Hardik Pandya with his first wicket of the match 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/C4heCw4FTT
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने 6 ओवर में बनाए 20 रन
भारत ने टॉस जीतकर यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. यूएसए की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में शायन जहांगीर (0) और एंड्रीस गूस (2) के रूप में दो बड़े झटके लगे. ऐसे में यूएसए ने स्टीवन टेलर (5) और कप्तान आरोन जोन्स (10) के चलते 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं. ये टी20 क्रिकेट के पावरप्ले के सबसे कम स्कोर्स में से एक हैं.
IND vs USA Live Updates : जसप्रीत बुमराह ने पाचंवे ओवर में दिया 1 रन
यूएसए की पारी का 6वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला और उन्होंने इस ओवर में केवल 1 रन दिया.
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने चौथे ओवर में बनाए 10 रन
यूएसए ने मोहम्मद सिराज के दूसरे और पारी के चौथे ओवर में कुल 10 रन बनाए. इस ओवर में जोन्स के बल्ले से एक छक्का भी निकला
IND vs USA Live Updates : अर्शदीप ने तीसरे ओवर में दिया 1 रन
इस ओवर में अर्शदीप सिंह के सामने स्टीवन टेलर और आरोन जोन्स मौजूद थे लेकिन उन्होंने सिर्फ 6 गेदों में 1 ही रन खर्च किया.
IND vs USA Live Updates : सिराज ने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 4 रन
मोहम्मद सिराज ने यूएसए की पारी का दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 4 रन खर्च किए.
IND vs USA Live Updates : अर्शदीप ने पहले ही ओवर में झटका दूसरा विकेट
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस को मोहम्मद सिराज के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ये विकेट उनके इस ओवर का दूसरा विकेट था.
-
Arshdeep Singh takes two wickets in his first over as USA manage to score 18/2 in the Powerplay.#T20WorldCup | #USAvIND | 📝: https://t.co/Hr6MlsQJW7 pic.twitter.com/5gR6HN6pZt
— ICC (@ICC) June 12, 2024
IND vs USA Live Updates : यूएसए को लगा पहला झटका
इस मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर (0) को एलबीडब्लूय आउट कर दिया.
-
WHAT.A.START! 😍#ArshdeepSingh is on point from the get-go 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
USA are 0/1 👀#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/BXkc9Qgjmt
IND vs USA Live Updates : यूएसए की बल्लेबाजी शुरू
यूएसए के लिए स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. भारत की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर (0) को एलबीडब्लूय आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस को मोहम्मद सिराज के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इस ओवर में कुल 3 रन आए.
-
What. A. Start! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
2⃣ wickets in the first over by Arshdeep Singh 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/oEU3dCBoaQ
IND vs USA Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
-
A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/iljf2ozCjn
IND vs USA Live Updates : यूएसए की प्लेइंग-11
स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीस गूस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.
-
The co-hosts 🇺🇸, brimming with potential and confidence, are geared up to face a formidable 🇮🇳 side!#MonankPatel misses out & #AaronJones will lead USA
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
Comment a '💙' if you want Team India to win & qualify for the Super 8s!#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/yU6EtTa90G
IND vs USA Live Updates : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यूएसए करेगा पहले बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इस मैच में यूएसए ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. इस मैच में कप्तान मोनांक पटेल भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही नोस्तुश केंजीगे को भी टीम से बाहर रखा गया है.
-
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Captain Rohit Sharma has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against USA.
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/WWgfs7NJRT
IND vs USA Live Updates : मैदान पर पहुंची दोनों टीमें
भारत और यूएसए की टीम मैच के लिए मैदान पर पहुंच चुकी हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. तो वहीं यूएसए के लिए मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स पर निगाहें रहने वाली हैं.
-
𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆 💪
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
🆚 USA
⏰ 08.00 PM IST
💻 https://t.co/cILsSXG1rA
📱 Official BCCI App#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/cFYYlTV7D6
न्यूयॉर्क : भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएसए को 110 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद 111 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा (3) और विराट कोहली (0) सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव (नाबाद 50 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 31 रन) ने टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाकर उसका सुपर-8 का टिकट कटा दिया.
LIVE FEED
IND vs USA Live Updates : अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत के बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए. इस शानदार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. बता दें कि, यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
-
Arshdeep Singh set the match up for #TeamIndia with the ball & bagged the Player of the Match award as India won their third match in a row 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y #T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/vj0apJnanz
IND vs USA Live Updates : भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई
भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया. यूएसए द्वारा दिए गए 110 रन के टारगेट को भारत ने 10 गेंद शेष रहते 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया अब कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने के लिए फ्लोरिडा के लिए उड़ान फरेगी.
-
2️⃣ more points in the 💼 🥳 #TeamIndia seal their third win on the bounce in the #T20WorldCup & qualify for the Super Eights! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#USAvIND pic.twitter.com/pPDcb3nPmN
IND vs USA Live Updates : सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म को हासिल करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. इस मुश्किल पिच पर सूर्या ने 49 गेंद में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस मैच जिताऊ पारी में सूर्या ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े.
-
A vital unbeaten 5⃣0⃣ in the chase! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Well played, Suryakumar Yadav! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/FS72US64ty
IND vs USA Live Updates : भारत ने 12 ओवर के बाद बनाए 55 रन
भारत ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. इस समय सूर्या (21) और शिवम दुबे (10) रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs USA Live Updates : भारत ने 10 ओवर में बनाए 50 रन
भारतीय टीम ने यूएसए से मिले 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 3 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत अब तक विरटा कोहली (0), रोहित शर्मा (3) और ऋषभ पंत (18) का विकेट गंवा चुके हैं. अब भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में 65 रनों की जरूरूत है.
IND vs USA Live Updates : ऋषभ पंत लौटे पवेलियन
भारत को तीसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. पंत 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अली खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पंत ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रन बनाए.
IND vs USA Live Updates : भारत ने 6 ओवर में बनाए 33 रन
यूएसए से मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. भारत को पावर प्ले में विराट कोहली (0) और रोहित शर्मा (3) के रूप में दो बड़े झटके लगे. इन दोनों टो सौरभ नेत्रवलकर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ऋषभ पंत (15) और सूर्यकुमार यादव (13) ने भारत का स्कोर पावरप्ले में 30 के पार पहुंचाया. अब भारत जीत के लिए 84 गेंदों में जीत के लिए 78 रनों की जरूरूत है.
-
Powerplay done ✅#TeamIndia move to 33/2 with @surya_14kumar and @RishabhPant17 in the middle 🙌
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/O3gaGbUc8P
IND vs USA Live Updates : रोहित शर्मा लौटे पवेलियन
सौरभ नेत्रवलकर रोहित शर्मा को पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 3 रन के निजी स्कोर पर हरमीत सिंह के हाथों कैच आउट कराया.
-
The battle is 🔛 at New York! 🤩
— ICC (@ICC) June 12, 2024
Saurabh Netravalkar's double strike leaves India at 33/2 at the end of the Powerplay.#T20WorldCup | #USAvIND | 📝: https://t.co/LU9KQRqJAg pic.twitter.com/rQrZmCf3W8
IND vs USA Live Updates : विराट कोहली शून्य पर लौटे पवेलियन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने कीपर के हाथों कैच आउट कराया.
IND vs USA Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
यूएसए से मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की. यूएसए के लिए पहला ओवर सौरभ नेत्रवलकर ने डाला.
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने बनाए 110 रन, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. यूएसए की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना पाई. अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 111 रन बनाने होंगे. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में यूएसए को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पहली गेंद पर शायन जहांगीर (0) और अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस (2) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद यूएसए का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला पाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 27 रनों की पारी खेली. उनके अलावा स्टीवन टेलर ने भी 24 रनों का योगदान दिया. टेलर ने 30 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से ये स्कोर बनाया. वहीं कप्तान आरोन जोन्स ने 10, कौरी एंडरसन ने 14 और हरमीत सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Solid bowling display from #TeamIndia! 👏 👏
4⃣ wickets for @arshdeepsinghh
2⃣ wickets for @hardikpandya7
1⃣ wicket for @akshar2026
Stay Tuned as India begin their chase! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/jI2K6SuIJ5
IND vs USA Live Updates : मोहम्मद सिराज ने 20वें ओवर में दिए 7 रन
यूएसए की पारी का अंतिम ओवर भारत की तरह से मोहम्मद सिराज ने डाला. उन्होंने इस ओवर में शैडली वैन शल्कविक और जसदीप सिंह को सिर्फ 7 रन ही बनाने दिए और यूएसए को 110 रनों पर रोक दिया. अब भारत को सुपर 8 में जगह बनाने के लिए सिर्फ 111 रन बनाने होंगे.
-
New York 📍
— ICC (@ICC) June 12, 2024
Arshdeep Singh's scintillating four-wicket haul restricts USA to 110/8 at the halfway mark 👏#T20WorldCup | #USAvIND | 📝: https://t.co/TbtRddWHNK pic.twitter.com/AzA79zLe26
IND vs USA Live Updates : यूएसए को लगा 7वां झटका
अर्शदीप सिंह ने पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हरमीत सिंह (10) को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
IND vs USA Live Updates : हार्दिक ने झटका अपना दूसरा विकेट
हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर कौरी एंडरसन को 14 रनों के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 16.5 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर 96/6
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने 15 ओवर में बनाए 81 रन
यूएसए की टीम ने भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. अब बाकी के पांच ओवर में भारत यूएसए को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी. इस समय क्रीज पर यूएसए के लिए कौरी एंडरसन (14) और हरमीत सिंह (0) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs USA Live Updates : यूएसए को लगा 5वां झटका
अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर नितीश कुमार को 27 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया.
IND vs USA Live Updates : टेलर लौटे पवेलियन
भारत को चौथा विकटे अक्षर पटेल ने दिलाया. उन्होंने स्टीवन टेलर को 24 रनों के नजी स्कोर पर 12वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
-
Axar Patel 🤝 Wicket
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
4⃣th success with the ball for #TeamIndia! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND
📸 ICC pic.twitter.com/f5LmhRXjJj
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने 10 ओवर में बनाए 42 रन
भारतीय गेंदबाजी के सामने यूएसए की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं. इस समय यूएसए के लिए स्टीवन टेलर 14 और नितीश कुमार 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शायन जहांगीर (0) एंड्रीस गूस (2) और आरोन जोन्स (11) के रूप में टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए अब तक अर्शदीप सिंह ने 2 और हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट हासिल किए है.
IND vs USA Live Updates : यूएसए के कप्तान लौटे पवेलियन
हार्दिक पांड्या ने 8वें ओवर की दूसरी यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स को 11 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की रहा दिखाई. 7.2 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर (25/3)
-
Make that 3⃣!
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Hardik Pandya with his first wicket of the match 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/C4heCw4FTT
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने 6 ओवर में बनाए 20 रन
भारत ने टॉस जीतकर यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. यूएसए की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में शायन जहांगीर (0) और एंड्रीस गूस (2) के रूप में दो बड़े झटके लगे. ऐसे में यूएसए ने स्टीवन टेलर (5) और कप्तान आरोन जोन्स (10) के चलते 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं. ये टी20 क्रिकेट के पावरप्ले के सबसे कम स्कोर्स में से एक हैं.
IND vs USA Live Updates : जसप्रीत बुमराह ने पाचंवे ओवर में दिया 1 रन
यूएसए की पारी का 6वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला और उन्होंने इस ओवर में केवल 1 रन दिया.
IND vs USA Live Updates : यूएसए ने चौथे ओवर में बनाए 10 रन
यूएसए ने मोहम्मद सिराज के दूसरे और पारी के चौथे ओवर में कुल 10 रन बनाए. इस ओवर में जोन्स के बल्ले से एक छक्का भी निकला
IND vs USA Live Updates : अर्शदीप ने तीसरे ओवर में दिया 1 रन
इस ओवर में अर्शदीप सिंह के सामने स्टीवन टेलर और आरोन जोन्स मौजूद थे लेकिन उन्होंने सिर्फ 6 गेदों में 1 ही रन खर्च किया.
IND vs USA Live Updates : सिराज ने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 4 रन
मोहम्मद सिराज ने यूएसए की पारी का दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 4 रन खर्च किए.
IND vs USA Live Updates : अर्शदीप ने पहले ही ओवर में झटका दूसरा विकेट
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस को मोहम्मद सिराज के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ये विकेट उनके इस ओवर का दूसरा विकेट था.
-
Arshdeep Singh takes two wickets in his first over as USA manage to score 18/2 in the Powerplay.#T20WorldCup | #USAvIND | 📝: https://t.co/Hr6MlsQJW7 pic.twitter.com/5gR6HN6pZt
— ICC (@ICC) June 12, 2024
IND vs USA Live Updates : यूएसए को लगा पहला झटका
इस मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर (0) को एलबीडब्लूय आउट कर दिया.
-
WHAT.A.START! 😍#ArshdeepSingh is on point from the get-go 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
USA are 0/1 👀#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/BXkc9Qgjmt
IND vs USA Live Updates : यूएसए की बल्लेबाजी शुरू
यूएसए के लिए स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. भारत की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर (0) को एलबीडब्लूय आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस को मोहम्मद सिराज के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इस ओवर में कुल 3 रन आए.
-
What. A. Start! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
2⃣ wickets in the first over by Arshdeep Singh 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/oEU3dCBoaQ
IND vs USA Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
-
A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND pic.twitter.com/iljf2ozCjn
IND vs USA Live Updates : यूएसए की प्लेइंग-11
स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीस गूस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.
-
The co-hosts 🇺🇸, brimming with potential and confidence, are geared up to face a formidable 🇮🇳 side!#MonankPatel misses out & #AaronJones will lead USA
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
Comment a '💙' if you want Team India to win & qualify for the Super 8s!#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/yU6EtTa90G
IND vs USA Live Updates : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यूएसए करेगा पहले बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इस मैच में यूएसए ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. इस मैच में कप्तान मोनांक पटेल भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही नोस्तुश केंजीगे को भी टीम से बाहर रखा गया है.
-
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Captain Rohit Sharma has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against USA.
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/WWgfs7NJRT
IND vs USA Live Updates : मैदान पर पहुंची दोनों टीमें
भारत और यूएसए की टीम मैच के लिए मैदान पर पहुंच चुकी हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. तो वहीं यूएसए के लिए मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स पर निगाहें रहने वाली हैं.
-
𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆 💪
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
🆚 USA
⏰ 08.00 PM IST
💻 https://t.co/cILsSXG1rA
📱 Official BCCI App#T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND pic.twitter.com/cFYYlTV7D6