कोलंबो (श्रीलंका) : भारत और श्रीलंका के बीच आज आज आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20I सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत आज वनडे कप्तान रोहित शर्मा की कमान में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे खेलेगा. बता दें कि मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टाई पर समाप्त हुआ था.
Things went down to the wire in Colombo as the match ends in a tie!
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
On to the next one.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/yzhxoyaaet
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, मैच के लिए टॉस आधा घंटे पहले दोपहर 2 बजे होगा. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले हम आपको बताने वाले हैं कि इस मैच को आप कब, कहां और कैसै लाइव देख सकते हैं. मुकाबले से जुड़ी कुछ खास जानकारियों पर एक नजर डालते हैं.
- भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे कब खेला जाएगा ?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज 4 अगस्त दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस दोपहर 1 बजे होगा. - भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा ?
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. - भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे टीवी पर कहां देख सकते हैं ?
भारत और श्रीलंका के बीच आज खेले जाने वाले दूसरा वनडे मुकाबले को आप टीवी पर सोनी टीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं. - भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार या जियो सिनेमा नहीं, बल्कि सोनी लिव ऐप पर की जाएगी.A thrilling start to the #SLvIND ODI series.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
The First ODI ends in a tie.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia pic.twitter.com/ILQvB1FDyk
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल :-
- पहला वनडे : 2 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, दोपहर 2:30 बजे
- दूसरा वनडे : 4 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, दोपहर 2:30 बजे
- तीसरा वनडे : 7 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, दोपहर 2:30 बजे