ETV Bharat / sports

गंभीर के कोच बनते ही दिल्ली के हर्षित राणा की लगी लॉटरी, टीम इंडिया से आया मेडन कॉल - Harshit Rana - HARSHIT RANA

IND vs SL : कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हार्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उनके चयन में गौतम गंभीर का बहुत बड़ा रोल माना जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

IND vs SL
हार्षित राणा और श्रेयस अय्यर (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने आते ही बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है, जो साफ तौर पर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के चयन में दिखाई दिया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है. राणा को टीम इंडिया के लिए आए इस मेडन कॉल के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल नजर आया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वो अपने पिता के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए देखे जा सकते हैं.

हार्षित राणा को मिला टीम इंडिया में मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में थे. उनके रहते केकेआर ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. हर्षित राणा ने गौतम के अंडर केकेआर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. राणा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा था. हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों 9.08 की इकोनॉमी के साथ 19 विकेट हासिल किए थे. अब इसका इनाम उनको टीम इंडिया में शामिल कर दिया गया है. उनके चयन में कहीं ना कहीं गौतम गंभीर का हाथ रहा है. क्योंकि हर्षित का गौतम के साथ दिल्ली कनेक्शन भी है. इसके साथ ही कोलकाता के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की भी गंभीर के अंडर टीम में वापसी हो चुकी है.

जानिए कौन हैं हर्षित राणा
हार्षित राणा का जन्म 22 दिसंबर 2001 को दिल्ली में हुआ था. स्कूल के दिनों में अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना और अकादमी ज्वॉइन की, वो राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वो दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट-ए और 25 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 28 विकेट लिए हैं. वो बल्ले के साथ भी 343 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक भी दर्ज है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

ये खबर भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन होगा नया टी20 कप्तान ?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने आते ही बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है, जो साफ तौर पर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के चयन में दिखाई दिया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है. राणा को टीम इंडिया के लिए आए इस मेडन कॉल के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल नजर आया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वो अपने पिता के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए देखे जा सकते हैं.

हार्षित राणा को मिला टीम इंडिया में मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में थे. उनके रहते केकेआर ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. हर्षित राणा ने गौतम के अंडर केकेआर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. राणा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा था. हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों 9.08 की इकोनॉमी के साथ 19 विकेट हासिल किए थे. अब इसका इनाम उनको टीम इंडिया में शामिल कर दिया गया है. उनके चयन में कहीं ना कहीं गौतम गंभीर का हाथ रहा है. क्योंकि हर्षित का गौतम के साथ दिल्ली कनेक्शन भी है. इसके साथ ही कोलकाता के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की भी गंभीर के अंडर टीम में वापसी हो चुकी है.

जानिए कौन हैं हर्षित राणा
हार्षित राणा का जन्म 22 दिसंबर 2001 को दिल्ली में हुआ था. स्कूल के दिनों में अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना और अकादमी ज्वॉइन की, वो राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वो दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट-ए और 25 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 28 विकेट लिए हैं. वो बल्ले के साथ भी 343 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक भी दर्ज है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

ये खबर भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन होगा नया टी20 कप्तान ?
Last Updated : Jul 19, 2024, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.