नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 30 रनों से हार का समाना करना पड़ा है. इस मैच में श्रीलंका के जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, क्योंकि इस सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था.
Spinners shine as Sri Lanka notch up an impressive win to take a 1-0 lead in the ODI series 👊#SLvIND 📝: https://t.co/mhKCCIDBvl pic.twitter.com/T6RBwSdf3M
— ICC (@ICC) August 4, 2024
श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया
इस मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 45.3 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई और इसके साथ ही श्रीलंका ने 32 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
Sri Lanka win the 2nd ODI by 32 runs.#TeamIndia will look to bounce back in the 3rd and Final #SLvIND ODI.
— BCCI (@BCCI) August 4, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/KTwPVvU9s9 pic.twitter.com/wx1GiTimXp
रोहित-अक्षर के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 छ्क्के भी लगाए. रोहित के अलावा अक्षर पटेल ने 44 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उपकप्तान शुभमन गिल ने भी 44 गेंदों में 3 चौकों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज भारत के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाया. श्रीलंका के लिए जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट हासिल किए, जबकि चरिथ असलंका ने 3 विकेट अपने नाम किए.
It was a Vandersay special tonight! 🌪️
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 4, 2024
His six-wicket haul against India, a career-best, was the magic we needed.🪄 🏏 What a performance! #SLvIND pic.twitter.com/TH3PADrgfr
इन खिलाड़ियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
34 वर्षीय वांडरसे ने रोहित शर्मा (64), शुभमन गिल (35), विराट कोहली (14), शिवम दुबे (0), श्रेयस अय्यर (7) और विकेटकीपर केएल राहुल (0) को आउट किया. श्रीलंका के लिए कामिंडू मेंडिस (40) और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (40) का योगदान दिया. भारत के लिए वाशिंगटन सुदर ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकटे हासिल किए.
ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, द्रविड़ का यह महारिकॉर्ड किया अपने नाम |