नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए बल्ले के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने और गेंद के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आज टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेलने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में रात 8 बजे से मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा के पास इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और अर्शदीप सिंह के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा.
#Final Loading ◼️◼️▫️▫️▫️#TeamIndia are all set to take on South Africa today in Barbados 🏝️
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Drop in your best wishes for Team India 🇮🇳 in the comments below 🔽#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/wSy9UTnwPG
अर्शदीप सिंह हासिल कर सकेत हैं सबसे ज्यादा विकेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अब तक 7 मैचों में 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी बने हुए हैं. उनके नाम 8 मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं. अब अर्शदीप के पास मौका होगा कि वो 3 विकेट लेकर फारूकी को पीछे छोड़ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं.
Can one of India or South Africa's speedsters catch Fazalhaq Farooqi in the #T20WorldCup Final?
— ICC (@ICC) June 28, 2024
🤔
📲 https://t.co/AUBrVJ5qJL pic.twitter.com/pb53bjAw54
रोहित शर्मा बन सकते हैं रनों के बादशाह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा अब तक 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 248 रनों रन बना चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज बने हुए हैं. उनके नाम 8 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 281 रन दर्ज हैं. अब रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 34 रन बनाते ही इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
Can any of the South Africa or India batters surpass Rahmanullah Gurbaz? 🏏 #T20WorldCup #SAvIND pic.twitter.com/JcEZcxsYEZ
— ICC (@ICC) June 28, 2024
आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह पर निगाहें रहेंगी. ये दोनों खिलाड़ी अगर ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब मोस्ट रन स्कोरर और मोस्ट विकेट टेकर एक ही देश के खिलाड़ी बन जाएं.