नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप 2024 में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर देखने के लिए मिली. इस 50-50 ओवर में मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारत की अंडर-19 टीम को 43 रनों से हरा दिया है.
शाहज़ेब खान ने खेली 159 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान को पहले फील्डिंग करने का न्योता दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहज़ेब खान ने 159 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही उस्मान खान ने 60 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
India U19 put a solid fight but lose the match.
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
The team will look to bounce back in their next match 💪 #TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/NwFLloJJm9
43 रनों से भारत को मिली करारी हार
भारतीय टीम पाकिस्तान ने मिले 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 में 10 विकेट खोकर 238 रन ही बना पाई. भारत के लिए आयुष म्हात्रे (20), वैभव सूर्यवंशी (1), आंद्रे सिद्धार्थ (15), मोहम्मद अमान (16), निखिल कुमार (67), किरण चोरमले (20), हरवंश सिंह (26), हार्दिक राज (10), समर्थ नागराज (0), मोहम्मद एनान (30) और युधाजीत गुहा (13) रन बना पाए. ये सभी खिलाड़ी मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पाकिस्तान के लिए अली रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
Pakistan U19 begin their #ACCMensU19AsiaCup campaign on a winning note! 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2024
43-run victory achieved over India U19 💪#PAKvIND | #PakistanFutureStars pic.twitter.com/N3RcMEscfZ
असफल रहे वैभव सूर्यवंशी
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी पर सभी की निगाहें थी. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था. इस 13 वर्षीय बल्लेबाज को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था. बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाले ये क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन पर पवेलियन लौट गया. जो भारत की हार की वजह भी माना जा सकता है.