ETV Bharat / sports

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर - विराट कोहली

Ind vs Eng टेस्ट सीरीज के लिए भारत को बड़ा झटका लगा है. सीरीज के पहले दो मैचों के लिए Virat Kohli खेलते नजर नहीं आएंगे. इससे पहले रविवार को कोहली हैदराबाद पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर....

विराट कोहली
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 'विराट कोहली ने पर्सनल कारण की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हटने का अनुरोध किया है. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है उन्होंने बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. लेकिन व्यकितगत स्थितियों की वजह से वह दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई ने कहा कि वह उनके फैसला का सम्मान करते हैं.

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया और प्रशंसकों से विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया है. साथ ही उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचने की भी सलाह दी है. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि चयनकर्ता जल्द ही विराट की जगह दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेंगे.

बता दें कि विराट कोहली रविवार को हैदराबाद पहुंचे थे और सोमवार को उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में खेल जगत की कईं मशहूर हस्तियों को निमंत्रण दिया गया था. जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली अनिल कुंबले शामिल थे.

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हैरी ब्रूक हुए बाहर, जानें किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 'विराट कोहली ने पर्सनल कारण की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हटने का अनुरोध किया है. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है उन्होंने बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. लेकिन व्यकितगत स्थितियों की वजह से वह दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई ने कहा कि वह उनके फैसला का सम्मान करते हैं.

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया और प्रशंसकों से विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया है. साथ ही उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचने की भी सलाह दी है. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि चयनकर्ता जल्द ही विराट की जगह दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेंगे.

बता दें कि विराट कोहली रविवार को हैदराबाद पहुंचे थे और सोमवार को उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में खेल जगत की कईं मशहूर हस्तियों को निमंत्रण दिया गया था. जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली अनिल कुंबले शामिल थे.

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हैरी ब्रूक हुए बाहर, जानें किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
Last Updated : Jan 22, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.