नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी है.
-
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ
">🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 22, 2024
Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 22, 2024
Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 'विराट कोहली ने पर्सनल कारण की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हटने का अनुरोध किया है. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है उन्होंने बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. लेकिन व्यकितगत स्थितियों की वजह से वह दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई ने कहा कि वह उनके फैसला का सम्मान करते हैं.
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया और प्रशंसकों से विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया है. साथ ही उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचने की भी सलाह दी है. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि चयनकर्ता जल्द ही विराट की जगह दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेंगे.
बता दें कि विराट कोहली रविवार को हैदराबाद पहुंचे थे और सोमवार को उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में खेल जगत की कईं मशहूर हस्तियों को निमंत्रण दिया गया था. जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली अनिल कुंबले शामिल थे.