नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आज धर्मशाला पहुंचे. उनके धर्मशाला पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास किया. रोहित और राहुल की धर्मशाला में धमाकेदार एंट्री हुई. दरअसल टीम इंडिया के कप्तान और कोच दोनों ने हेलीकाप्टर से धर्मशाला में एंट्री मारी, जिसका का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो मे रोहित शर्मा को हेलीकाप्टर से उतरते हुए देखा जा रहा है. हेलीकाप्टर से उतरने के बाद कप्तान रोहित कार में बैठते हैं और वहां से निकल जाते हैं. इसके बाद रोहित शर्मा ने खेल मत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की और क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. इस दौरान वहां रोहित के लिए भारी भीड़ जमा थी.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया साथ हिमाचल प्रदेश नहीं आए थे. इन दोनों ने गुजरात के जामनगर में अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में भाग लिया था, जिसके चलते ये दोनों आज ही धर्मशाला पहुंचे हैं. रोहित ने टीम के अभ्यास सत्र में पहुंचकर धर्मशाला की पिच का भी जायजा लिया.
इस अभ्यास सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान और रजत पाटीदार समेत अन्य बल्लेबाजों को नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. इनके अलावा आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा नेट्स में जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुकी है. चार मैचों के अंत के बाद टीम इंडिया 3-1 से सीरीज में अजेय है. अब टीम के पास मौका होगा कि वो धर्मशाला टेस्ट को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करे.