ETV Bharat / sports

हिटमैन ने धर्मशाला में हेलीकॉप्टर से मारी शाही एंट्री, स्टेडिमय पहुंचकर शुरू किया अभ्यास

रोहित शर्मा आज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं. उन्होंने धर्मशाला में हेलीकॉप्टर से शाही एंटी ली. इसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम अटेंड करने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आज धर्मशाला पहुंचे. उनके धर्मशाला पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास किया. रोहित और राहुल की धर्मशाला में धमाकेदार एंट्री हुई. दरअसल टीम इंडिया के कप्तान और कोच दोनों ने हेलीकाप्टर से धर्मशाला में एंट्री मारी, जिसका का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो मे रोहित शर्मा को हेलीकाप्टर से उतरते हुए देखा जा रहा है. हेलीकाप्टर से उतरने के बाद कप्तान रोहित कार में बैठते हैं और वहां से निकल जाते हैं. इसके बाद रोहित शर्मा ने खेल मत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की और क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. इस दौरान वहां रोहित के लिए भारी भीड़ जमा थी.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया साथ हिमाचल प्रदेश नहीं आए थे. इन दोनों ने गुजरात के जामनगर में अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में भाग लिया था, जिसके चलते ये दोनों आज ही धर्मशाला पहुंचे हैं. रोहित ने टीम के अभ्यास सत्र में पहुंचकर धर्मशाला की पिच का भी जायजा लिया.

इस अभ्यास सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान और रजत पाटीदार समेत अन्य बल्लेबाजों को नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. इनके अलावा आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा नेट्स में जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुकी है. चार मैचों के अंत के बाद टीम इंडिया 3-1 से सीरीज में अजेय है. अब टीम के पास मौका होगा कि वो धर्मशाला टेस्ट को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करे.

ये खबर भी पढ़ें : धर्मशाला में अश्विन और बेयरस्टो खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, उससे पहले दोनों ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आज धर्मशाला पहुंचे. उनके धर्मशाला पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास किया. रोहित और राहुल की धर्मशाला में धमाकेदार एंट्री हुई. दरअसल टीम इंडिया के कप्तान और कोच दोनों ने हेलीकाप्टर से धर्मशाला में एंट्री मारी, जिसका का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो मे रोहित शर्मा को हेलीकाप्टर से उतरते हुए देखा जा रहा है. हेलीकाप्टर से उतरने के बाद कप्तान रोहित कार में बैठते हैं और वहां से निकल जाते हैं. इसके बाद रोहित शर्मा ने खेल मत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की और क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. इस दौरान वहां रोहित के लिए भारी भीड़ जमा थी.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया साथ हिमाचल प्रदेश नहीं आए थे. इन दोनों ने गुजरात के जामनगर में अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में भाग लिया था, जिसके चलते ये दोनों आज ही धर्मशाला पहुंचे हैं. रोहित ने टीम के अभ्यास सत्र में पहुंचकर धर्मशाला की पिच का भी जायजा लिया.

इस अभ्यास सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान और रजत पाटीदार समेत अन्य बल्लेबाजों को नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. इनके अलावा आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा नेट्स में जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुकी है. चार मैचों के अंत के बाद टीम इंडिया 3-1 से सीरीज में अजेय है. अब टीम के पास मौका होगा कि वो धर्मशाला टेस्ट को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करे.

ये खबर भी पढ़ें : धर्मशाला में अश्विन और बेयरस्टो खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, उससे पहले दोनों ने कही ये बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.