नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के साथ 5वां टेस्ट मैच खेलने के लिए रविवार को धर्मशाला पहुंच गई थी. आज यानि सोमवार को टीम के खिलाड़ियों ने हिमाचल की वादियों में जमकर मस्ती की है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ-साथ टीम के अन्य प्लेयर्स भी धर्मशाला में पहाड़ों के बीचों-बीच से निकते हुए पानी में जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. खिलाड़ियो ने जमकर पानी में डुबकी भी लगाई है, जिसकी वीडियो और तस्वीरें जेम्स एंडरसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं.
एंडरसन ने धर्मशाला की नदियों में डुबकी लगाते हुए अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वीडियो शेयर की है तो वहीं, पहाड़ों पर बैठकर वो एन्जॉए करते हुए तस्वीर भी साझा की है. बता दें कि उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रिकवरी डुबकी के लिए सुंदर जगह है'. एंडरसन इस पोस्ट से मैसेज देना चाहते हैं कि वो धर्मशाला में टीम इंडिया के खिलाफ रिकवरी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम धर्मशाला की सड़कों पर सुबह-सुबह रनिंग भी करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो कप्तान बेन स्टोक्स ने शेयर किया.आपको बता दें कि धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. ऐसे में जेम्स एंडरसन इस अंतिम मैच में अपना जलवा बिखेर सकते हैं. उन्होंने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 8 विकेट हासिल किए हैं. अब उनके पास धर्मशाला में इंडिया के खिलाफ अपने आंकड़ों को सुधारने का बेहतरीन मौका होगा.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच में 7-11 मार्च तक खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा इंडिया की और बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पांच मचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से अजेय है. अब उसके पास मौका होगा कि वो 4-1 से सीरीज अपने नाम करें.