ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद निजी कारणों के चलते लौटे घर - IND vs ENG

रेहान अहमद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को बीच में ही छोड़कर अपने घर वापस लौट गए हैं. उनके स्वदेश वापस जाने के कारण पारिवारिक बताया जा रहा है. अब वो इस टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आएंगे.

Rehan Ahmed
रेहान अहमद
author img

By IANS

Published : Feb 23, 2024, 5:16 PM IST

रांची: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रेहान अहमद पारिवारिक कारणों के चलते इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. इस लेग स्पिनर को भारत का दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा है. वो शुरुआत के पहले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे. अपने बयान में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि रेहान सीरीज़ में वापस नहीं आएंगे और इंग्लैंड के दल में किसी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा.

बता दें कि 19 वर्षीय रेहान ने भारत के ख़िलाफ़ तीनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. तीन टेस्ट में रेहान ने 44 की औसत से कुल 11 विकेट अपने खाते में जोड़े. इसमें विशाखापटनम में 153 रन देकर लिए गए 6 विकेट भी शामिल हैं. हालांकि रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में वह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. रेहान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने का कारण उनकी स्वदेश वापसी नहीं थी. गुरुवार दोपहर एक बजे इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा होने के बाद रेहान के सामने स्वदेश वापसी की स्थिति पनपी.

रेहान गुरुवार को इंग्लैंड के अंतिम अभ्यास सत्र में भी शामिल थे. वह शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इसी महीने की शुरुआत में रेहान को राजकोट पहुंचने पर रोक लिया गया था. हालांकि जल्द ही काग़ज़ी कार्यवाही पूरी कर ली गई थी और वह राजकोट टेस्ट खेले थे. राजकोट में रेहान ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. चौथे टेस्ट में रेहान की जगह शोएब बशीर को मौक़ा दिया गया है. बशीर के साथ एक अन्य स्पिनर टॉम हार्टली इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मौजूद हैं. हार्टली ने इस सीरीज़ में अब तक इंग्लैंड की तरफ़ से सर्वाधिक 16 विकेट लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत का पहले सेशन पर रहा दबदबा, इंग्लैंड ने लंच तक बनाए 5 विकेट खोकर 112 रन

रांची: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रेहान अहमद पारिवारिक कारणों के चलते इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. इस लेग स्पिनर को भारत का दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा है. वो शुरुआत के पहले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे. अपने बयान में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि रेहान सीरीज़ में वापस नहीं आएंगे और इंग्लैंड के दल में किसी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा.

बता दें कि 19 वर्षीय रेहान ने भारत के ख़िलाफ़ तीनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. तीन टेस्ट में रेहान ने 44 की औसत से कुल 11 विकेट अपने खाते में जोड़े. इसमें विशाखापटनम में 153 रन देकर लिए गए 6 विकेट भी शामिल हैं. हालांकि रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में वह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. रेहान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने का कारण उनकी स्वदेश वापसी नहीं थी. गुरुवार दोपहर एक बजे इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा होने के बाद रेहान के सामने स्वदेश वापसी की स्थिति पनपी.

रेहान गुरुवार को इंग्लैंड के अंतिम अभ्यास सत्र में भी शामिल थे. वह शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इसी महीने की शुरुआत में रेहान को राजकोट पहुंचने पर रोक लिया गया था. हालांकि जल्द ही काग़ज़ी कार्यवाही पूरी कर ली गई थी और वह राजकोट टेस्ट खेले थे. राजकोट में रेहान ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. चौथे टेस्ट में रेहान की जगह शोएब बशीर को मौक़ा दिया गया है. बशीर के साथ एक अन्य स्पिनर टॉम हार्टली इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मौजूद हैं. हार्टली ने इस सीरीज़ में अब तक इंग्लैंड की तरफ़ से सर्वाधिक 16 विकेट लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत का पहले सेशन पर रहा दबदबा, इंग्लैंड ने लंच तक बनाए 5 विकेट खोकर 112 रन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.