ETV Bharat / sports

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची हैदराबाद, देखें वीडियो - इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंच गई है. सीरीज का पहला मैच 25 से 29 जनवरी के बीच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा.

Etv इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 10:48 PM IST

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच 25 से 29 जनवरी के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. पहले मैच के शुरू होने में मात्र 3 दिन शेष है. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम रविवार देर शाम को हैदराबाद पहुंच गई है. बेन स्टोक्स की कमान वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.

इंग्लैंड टीम का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बुके देकर शानदार तरीके से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे इंग्लिश खिलाड़ियों के हाथों में बुके दिखे. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम भी फुलों का गुलदस्ता हाथ में लिए हुए एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखे. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखे गए. सपोर्टिंग स्टाफ के साथ सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर टीम बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए.

  • VIDEO | England Cricket team arrives in Hyderabad for the 5-match Test series. The first Test is scheduled to be played from January 25 at the Rajiv Gandhi International Stadium. pic.twitter.com/YzGknyrSPw

    — Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस
भारत के दौरे से शुरू होने से पहले रविवार को इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने निजी कारणों के चलते पूरी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. ब्रूक की जगह टीम में डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है. डैन लॉरेंस ने अभी 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 पारियों में उन्होंने कुल 551 रन बनाए हैं, उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज हैं.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखपट्टन में होगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से होगा. वहीं, सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड का स्कवाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड

ये भी पढे़ं :-

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच 25 से 29 जनवरी के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. पहले मैच के शुरू होने में मात्र 3 दिन शेष है. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम रविवार देर शाम को हैदराबाद पहुंच गई है. बेन स्टोक्स की कमान वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.

इंग्लैंड टीम का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बुके देकर शानदार तरीके से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे इंग्लिश खिलाड़ियों के हाथों में बुके दिखे. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम भी फुलों का गुलदस्ता हाथ में लिए हुए एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखे. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखे गए. सपोर्टिंग स्टाफ के साथ सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर टीम बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए.

  • VIDEO | England Cricket team arrives in Hyderabad for the 5-match Test series. The first Test is scheduled to be played from January 25 at the Rajiv Gandhi International Stadium. pic.twitter.com/YzGknyrSPw

    — Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस
भारत के दौरे से शुरू होने से पहले रविवार को इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने निजी कारणों के चलते पूरी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. ब्रूक की जगह टीम में डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है. डैन लॉरेंस ने अभी 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 पारियों में उन्होंने कुल 551 रन बनाए हैं, उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज हैं.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखपट्टन में होगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से होगा. वहीं, सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड का स्कवाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.