धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इंग्लैंड पहली पारी में लंच तक 100 रन बनाकर 25.3 ओवर में 2 विकेट गंवा चुकी है. ये सेशन दोनों टीमों के लिए मिला-जुला रहा है. इंग्लैंड ने 100 रन बनाए तो वहीं, भारत ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं.
कुलदीप का पहले सेशन में दिखा जलवा
भारत के लिए कुलदीप यादव ने पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी की और भारत को 2 विकेट दिलाए. कुलदीप ने अब तक 4.3 ओवर में 4.88 की इकोनमी के साथ 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप ने पारी के 18वें ओवर में बेन डकेट को 27 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. गिल का ये कैच काफी बेहतरीन था. इसके बाद पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओली पोप को 11 रनों के स्कोर पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट कर दिया.
जैक क्रॉली ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक्र कॉली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. वो लंच तक 61 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं. क्रॉली ने 64 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इस समय में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 71 गेंदों में 61 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. उनकी इस शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने लंच तक 100 रन बना लिए हैं.
ये मैच भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मैच में है. इस मैच में भारत के लिए देवदत्त पाडिक्कल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है.