धर्मशाला: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. एंडरसन ने जैसे ही कुलदीप यादव के रूप में टीम इंडिया का 9वां विकेट हासिल किया वैसे ही वो ये कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए.
एंडरसन ने हासिल किए 700 टेस्ट विकेट
दरअसल जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिया है. एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. 41 वर्षीय इस अनुभवी गेंदबाज ने भारत की पहली पारी के 124वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर अपने 700वीं टेस्ट विकेट हासिल की.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - मैच 133, विकेट 800
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - मैच 145, विकेट 708
- जेम्स एंडरसन ( इंग्लैंड) - मैच 178, विकेट 700*
- अनिल कुंबले ( भारत) - मैच 132, विकेट 619
- स्टुअर्ड बॉर्ड ( इंग्लैंड) - मैच 176, विकेट 604
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए और इंग्लैंड पर 259 रनों की लीड हासिल की. इंग्लैंड अब तक दूसरी पारी में 23 रन पर 2 विकेट गंवा चुका है. अब अगर भारतीय टीम 259 रनों के अंदर इंग्लैंड के 8 विकेट और हासिल कर लेती है तो वो एक पारी और रनों से आसानी से मैच जीत सकती है. जबकि इंग्लैंड को मैच बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.