धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के साथ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे ऐसे में उनकी जगह पर इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आए. बुमराह टीम के उपकप्तान है और कप्तान के ना होने पर उपकप्तान ही टीम की कमान संभालता है.
इस मैच में जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई तब रोहित शर्मा मैदान पर नहीं आए. ऐसे में उन्हें मैदान पर ना देखकर फैंस हैरान रह गए और उनके मैदान से बाहर रहने के लिए तरह तरह के कयास लगाने लगे. इसके कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने एक पोस्ट कर बता दिया कि रोहित क्यों तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर दी. बीसीसीआई ने लिखा, 'कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं'.
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शतक लगाया था. रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा था. इस मैच में भारत अब जीत की दहलीज पर खड़ा है. बुमराह के नेतृत्व में अगर टीम 156 रनों के अंदर इंग्लैंड के 5 और विकेट हासिल कर लेती है तो वो इस मैच को आसानी से जीत जाएगी.