रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन अब भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाजी बन गए हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ ये मुकाम अपने नाम किया है.
आर. अश्विन ने रचा इतिहास
इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने 2 गेंदों पर 2 विकेट हासिल कर इस रिकॉर्ड की बाराबरी की और तीसरा विकेट जो रूट के रूप में लेकर इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गए. अश्विन अब तक भारत में 351 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले शामिल हैं. उनके नाम 350 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह मौजूद है. हरभजन के नाम 265 विकेट दर्ज हैं.
भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
- रविचंद्रन अश्विन - विकेट 351
- अनिल कुंबले - विकेट 350
- हरभजन सिंह - विकेट 265
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक के चलते 353 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में ध्रुव जुरैल की 90 रनों की पारी के चलते 307 रन बना पाई. अब तक इंग्लैंड दूसरी पारी में 137 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी है. इसके साथ ही इंग्लैंड की भारत पर 183 रनों की लीड हो गई है.
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, ऐसा कर हासिल की बड़ी उपलब्धि |