रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की है. जुरेल ने टीम के लिए संकटमोचन का किरदार निभाया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया. लेकिन वो दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 10 रनों से शतक लगाने से चूक गए. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मैच में जुरेल ने 149 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 90 रनों की पारी खेली और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60.40 का रहा.
ध्रुव ने लगाए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
इससे पहले ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 96 गेंदों में लगाया था. जुरेल ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 96 गेंदो में अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 90 रनों की पारी तब खेली जब टीम इंडिया को रनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया लड़खड़ा गई और 171 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में ध्रुव क्रीज पर आए और उन्होंने पहले कुलदीप यादव के साथ 76 रनों की साझेदार की और फिर आकाश दीप के साथ 40 रनों की महत्वपूर्ण साझेदार निभाई. ध्रुव की इस पारी के चलते भारतीय टीम 307 रनों बना पाई और टीम इंडिया इंग्लैंड से 47 रनों पीछे रह गई.
ध्रुव जुरेल आगरा के रहने वाले है. उन्होंने बचपन से ही कड़ी मेहनत की और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. ध्रुव के पिता 1999 कारगिल युद्ध का हिस्सा थे. ध्रुव ने 13 साल में ही अकेले आगरा से नोएडा आकर क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की थी. बचपन में ध्रुव की मां ने अपनी ज्वैलरी बेचकर उन्हें उनकी पहली क्रिकेट किट दिलाई थी. ध्रुव ने अंडर 19 विश्व कप के बाद अपने पैसों से अपना होम जिम बनाया था. अंडर 19 के शानदार प्रदर्शन के बाद वो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेले. अब उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.
ये खबर भी पढ़ें : भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी, ध्रुव जुरैल ने बनाए 90 रन |