राजकोट: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 39.4 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई और 434 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई.
ये रनों के हिसाब से भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने कोई टेस्ट मैच 400 या उससे ज्यादा रनों से जीता है. इससे पहले भारत ने साल 2018 में राजकोट भी 272 रनों से टेस्ट मैच जीता था. अब एक बार फिर भारत ने राजकोट में रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के 434 रनों से हरा दिया है. ये अब भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत बन गई है.
इस मैच की पहली पारी में भारत ने 445 रन बनाए. इंग्लैंड पहली पारी में 319 रनों पर आउट हो गई. भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने 434 रनों से जीत हासिल हुई.
पहला सेशन बराबरी पर छूटा
भारत के लिए चौथे दिन की शुरुआत शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने की थी. गिल ने 65 और कुलदीप ने 3 रनों से आगे खेलना शुरु किया. पहले सेशन में गिल 91 रन बनाकर रन आउट हुए. उसके बाद कुलदीप यादव 27 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में इंग्लैंड ने तीन विकेट लेकर सेशन भारत के साथ शेयर किया क्योंकि यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने रनों की गति रूकने नहीं दी और पहले सेशन के अंत तक 82 ओवर में 4 विकेट खोकर 314 रन बनाए.
दूसरे सेशन पर भारत ने किया कब्जा
टीम इंडिया ने दूसरे सेशन पर पूरी तरह कब्जा किया. इस सेशन में यशस्वी जायसवाल ने सरफराज के साथ मिलकर भारत की पारी को 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन तक पहुंचाया और पारी घोषित कर दी. यशस्वी ने भारत के लिए दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 214 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए. वहीं सरफराज खान ने 68 रनों की तेज पारी खेली. सरफराज ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरे सेशन के अंत तक इंग्लैंड ने 8.2 ओवर में 18 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए.
तीसरे सेशन में भारत ने दर्ज की जीत
तीसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा और इस सेशन के अंत तक भारत ने रविंद्र जडेजा के 5 विकेट्स के चलते इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया. इंग्लैड की टीम 557 रनों का पीछा करते हुए पूरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 122 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (11), बेन डकेट (4), ओली पोप (1), जो रूट (7),जॉनी बेयरस्टो (4), बेन स्टोक्स (15), बेन फोक्स (16), रिहान अहमद (0), टॉम हार्टले (16), मार्क वुड (33) और जेम्स एंडरन 1 रन ही बना पाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए.