नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने जमकर सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद बढ़त करने के इरादे से उतरेंगी. सौराष्ट्र स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी अच्छा है और वह एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी हैं.
भारतीय टीम ने सौराष्ट्र में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक मैच में भारत को जीत मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ खेला गया है. नवंबर 2016 में पहला टेस्ट मुकाबला इस स्टेडियम पर खेला गया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों में से किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी. पांच दिन तक चला यह मुकाबला ड्रॉ खेला गया था.
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट, मोइन अली, बेन डकेट के शतक की बदौलत 537 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत पहली पारी नें 488 रन बना पाया. 49 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने 260 रन और जोड़े और भारत को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में भारत 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाया था.
दूरा टेस्ट मुकाबले वेस्टइंडीज से खेला गया था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से मात दी थी. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 649 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतक बनाए थे. वेस्ट इंडीज भारत के इस स्कोर के जवाब में 181 पर ही सिमट गया था. भारत ने दूसरी पारी में बिना खेले फिर से वेस्टइंडीज को लक्ष्य का पीछा करने के लिए आमंत्रण दिया और दूसरी बल्लेबाजी में भी वेस्टइंडीज 196 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के स्पिन अटैक को अच्छे से खेला है और इस मैदान पर बेन डकेट, जो रूट को खेलने का अनुभव है.