राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है. दो दिनों का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्र अश्विन टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच से फैमिली इमरजेंसी के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. इस मुश्किल स्थिति में बीसीसीआई अश्विन के साथ खड़ा हैं.
अश्विन की जगह खेल रहे पडिक्कल
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन की जगह देवदत्त पडिक्कल मैदान में फील्डिंग करने के लिए उतरे हैं. इस मैच के दौरान पडिक्कल ही फील्डिंग करते नजर आएंगे. फैंस के मन में सवाल यह है कि अश्विन की जगह पडिक्कल को ही क्यों उतारा गया है. उनकी जगह कोई गेंदबाज फील्डिंग करने क्यों नहीं उतरा है. बता दें कि अश्विन की जगह सब्सटीट्यूट खिलाड़ी सिर्फ फील्डंग कर सकता है. उससे गेंदबाजी नहीं कराई जा सकती है.
आईसीसी के नियम
भारतीय टीम ने अश्विन की जगह पडिक्कल को फील्डिंग के लिए मैदान में उतारा है. हालांकि, वह सिर्फ फील्डिंग ही कर सकते हैं न वह गेंदबाजी करेंगे और न ही बल्लेबाजी. आईसीसी के नियम के मुताबिक प्लेइंग-11 के बाद अगर कोई खिलाड़ी मैदान से किसी वजह से बाहर जाता है तो उसकी जगह नया खिलाड़ी अंपायर और विपक्षी टीम के कप्तान की अनुमति से सिर्फ फील्डिंग कर सकता है. अगर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकता तो भारतीय टीम जरूर कोई गेंदबाज ही मैदान में उतरती.
इंग्लैंड की टीम भारत के रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 231 रन बना चुकी है. इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बैन डकेट शतकीय पारी खेलकर मैदान में डटे हुए हैं. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली.