ETV Bharat / sports

गिल बल्ले से एक बार फिर हुए फेल, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल - भारत बनाम इंग्लैंड

शुभमन गिल के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हुई है. फैंस ने उन्हें एक बार फिर टेस्ट में फ्लॉप होने पर जमकर ट्रोल किया है. वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

Shubman Gill
शुभमन गिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वो इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी फ्लॉप साबित हुई हैं. उनके आउट होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा उनको जमकर ट्रोल किया गया है. गिल लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फेल हो रहे हैं. वो अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ रही है.

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए और भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल आए. उन्होंने आते ही अच्छे शॉट्स लगाए और 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 73.91 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए. वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे और शानदार स्टार्ट मिलने के बाद पवेलियन लौट गए.

शुभमन गिल के आउट होने के बाद पवेलियन लौटते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. गिल के टेस्ट क्रिकेट में लचर प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने गिल के ऊपर पूरा भरोसा जताया है. इस मैच अब तक भारतीय टीम पहले दिन के दूसरे सेशन में 37 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन बना चुकी है और क्रीज पर इस समय श्रेयस अय्यर 10 और यशस्वी जायसवाल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: भारत के लिए रजत पाटीदार ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वो इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी फ्लॉप साबित हुई हैं. उनके आउट होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा उनको जमकर ट्रोल किया गया है. गिल लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फेल हो रहे हैं. वो अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ रही है.

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए और भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल आए. उन्होंने आते ही अच्छे शॉट्स लगाए और 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 73.91 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए. वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे और शानदार स्टार्ट मिलने के बाद पवेलियन लौट गए.

शुभमन गिल के आउट होने के बाद पवेलियन लौटते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. गिल के टेस्ट क्रिकेट में लचर प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने गिल के ऊपर पूरा भरोसा जताया है. इस मैच अब तक भारतीय टीम पहले दिन के दूसरे सेशन में 37 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन बना चुकी है और क्रीज पर इस समय श्रेयस अय्यर 10 और यशस्वी जायसवाल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: भारत के लिए रजत पाटीदार ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.