ETV Bharat / sports

भारत के लिए रजत पाटीदार ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल - Rajat Patidar made his test debut

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए रजत पाटीदार ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. उन्होंने चोटिल केएल राहुल की जगह पर टीम में अपना स्थान पक्का किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 9:55 AM IST

विशाखापट्टनम: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 2 फरवरी से डॉ. वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है.

रजत को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के हाथों अपनी टेस्ट कैप मिली. इसके अलावा उनको चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. राहुल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे अब उनकी जगह पर पाटीदार को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

रजत पाटीदार भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे तो पहले ही खेल चुके थे लेकिन उन्हें अब अपना टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिल गया है. पाटीदार ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने इस दौरान शतक और अर्धशतक भी लगाया, जिसके चलते उन्हें विराट कोहली के शुरुआती 2 मैचों से बाहर होने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्हें हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने राहुल के बाहर होते ही जगह बना ली.

इस मैच से पहले रजत पाटीदार को डेब्यू टेस्ट कैप दी गई. इसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कीं हैं. इसके साथ ही विशाखापट्टनम टेस्ट में चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह पर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है तो वहीं मोहम्मद सिराज को बाहर कर मुकेश कुमार को टीम में जगह दी गई है.

भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें : सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले भरी हुंकार, कह डाली ये बड़ी बात

विशाखापट्टनम: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 2 फरवरी से डॉ. वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है.

रजत को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के हाथों अपनी टेस्ट कैप मिली. इसके अलावा उनको चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. राहुल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे अब उनकी जगह पर पाटीदार को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

रजत पाटीदार भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे तो पहले ही खेल चुके थे लेकिन उन्हें अब अपना टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिल गया है. पाटीदार ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने इस दौरान शतक और अर्धशतक भी लगाया, जिसके चलते उन्हें विराट कोहली के शुरुआती 2 मैचों से बाहर होने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्हें हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने राहुल के बाहर होते ही जगह बना ली.

इस मैच से पहले रजत पाटीदार को डेब्यू टेस्ट कैप दी गई. इसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कीं हैं. इसके साथ ही विशाखापट्टनम टेस्ट में चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह पर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है तो वहीं मोहम्मद सिराज को बाहर कर मुकेश कुमार को टीम में जगह दी गई है.

भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें : सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले भरी हुंकार, कह डाली ये बड़ी बात
Last Updated : Feb 2, 2024, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.