ETV Bharat / sports

विशाखापत्तनम टेस्ट में सरफराज या पाटीदार किसका होगा डेब्यू, जानिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच से जुडी हर बात - मैच प्रीव्यू

IND vs ENG के बीच कल से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड ने दो गेंदबाजी बदलाव के साथ अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम भी कम से कम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरने वाली है. मैच प्रीव्यू में जानें कौन सी टीम किस पर पडेगी भारी. पढ़ें पूरी खबर.......

रोहित शर्मा और बेन स्टोक
रोहित शर्मा और बेन स्टोक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 8:18 PM IST

विशाखापत्तनम : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में इंग्लैंड़ सीरीज मे अपनी विजय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा. वहीं, भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. भारत ने विशाखापत्तनम के के. राजशेखर के इस स्टेडियम में एक मैच भी नहीं हारा है. ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह इस विजय रथ को बरकरार रखे.

भारतीय टीम में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह सौरभ कुमार और सरफराज को टीम में शामिल किया गया है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा सरफराज और रजत पाटिदार में से किस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट के लिए मौका दिया जा सकता है. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर कह चुके हैं कि रजत पाटिदार और सरफराज खान में से एक को चुनना काफी मुश्किल काम है. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि पहले दूसरे मैच में सरफराज खान को ही मौका दिया जा सकता है.

वहीं रविंद्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार को शामिल किया जाता है या मैनैजमेंट कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतरता है. भारतीय टीम भी तीन स्पिनरों के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतर सकती है.

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. जैक लीच की जगह शोएब बशीर को टीम में जगह दी गई है. उनका यह टेस्ट डेब्यू होगा. वहीं इंग्लैंड के एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है. रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. जरूरत पड़ने पर जो रूट भी स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. पिछले मुकाबले में उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. वहीं, इंग्लैंड ने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया है.

पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा पिच पर स्पिनरों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती जाएगी. इस मैदान पर अभी तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं दोनों में जीत हासिल की है. इस पिच पर टेस्ट में एक पारी में 500 से ज्यादा स्कोर भी बना है. वही अंतिम पांच वनडे मैचों की बात करें तो इस मैदान पर 300 और उससे ज्यादा स्कोर बना है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. मार्कवुड और जैक लीच की जगह जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड प्लेइंग 11- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

भारत संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले भरी हुंकार, कह डाली ये बड़ी बात

विशाखापत्तनम : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में इंग्लैंड़ सीरीज मे अपनी विजय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा. वहीं, भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. भारत ने विशाखापत्तनम के के. राजशेखर के इस स्टेडियम में एक मैच भी नहीं हारा है. ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह इस विजय रथ को बरकरार रखे.

भारतीय टीम में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह सौरभ कुमार और सरफराज को टीम में शामिल किया गया है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा सरफराज और रजत पाटिदार में से किस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट के लिए मौका दिया जा सकता है. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर कह चुके हैं कि रजत पाटिदार और सरफराज खान में से एक को चुनना काफी मुश्किल काम है. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि पहले दूसरे मैच में सरफराज खान को ही मौका दिया जा सकता है.

वहीं रविंद्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार को शामिल किया जाता है या मैनैजमेंट कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतरता है. भारतीय टीम भी तीन स्पिनरों के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतर सकती है.

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. जैक लीच की जगह शोएब बशीर को टीम में जगह दी गई है. उनका यह टेस्ट डेब्यू होगा. वहीं इंग्लैंड के एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है. रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. जरूरत पड़ने पर जो रूट भी स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. पिछले मुकाबले में उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. वहीं, इंग्लैंड ने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया है.

पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा पिच पर स्पिनरों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती जाएगी. इस मैदान पर अभी तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं दोनों में जीत हासिल की है. इस पिच पर टेस्ट में एक पारी में 500 से ज्यादा स्कोर भी बना है. वही अंतिम पांच वनडे मैचों की बात करें तो इस मैदान पर 300 और उससे ज्यादा स्कोर बना है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. मार्कवुड और जैक लीच की जगह जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड प्लेइंग 11- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

भारत संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले भरी हुंकार, कह डाली ये बड़ी बात
Last Updated : Feb 1, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.