ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के हाथों भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली 28 रनों से करारी हार, ओली पोप रहे जीत के हीरो - England defeated India

इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और इसका नतीजा भारत को हार के साथ उठाना पड़ा. इस जीत के हीरो इंग्लैंड के लिए ओली पोप रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 5:42 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 6:05 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में इंग्लिश टीम ने 28 रनों से भारत पर शानदार जीत दर्ज कर ली है. इग्लैंड ने मैच के पहले दिन पिछड़े के बाद दूसरी इनिंग्स में ओली पॉल की 196 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर शानदार कमबैक किया और भारत को जीत के लिए 231 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके बाद फिर इंग्लिश स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को मैच के चौथे दिन उन्हीं के घर में 202 रनों पर ढेर कर 28 हरा दिया.

कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने पहली पारी में 436 रन बना और इंग्लैंड पर 190 रनों रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पॉप की 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद 420 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 202 रनों पर ढेर हो गई और 28 रनों से मैच हार गई. भारत के लिए इस पारी में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए.

किन खिलाड़ियों ने किया कमाल

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में ओली पॉप ने 196 रनों की पारी खेल मैच का पासा ही पलट दिया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में रूट ने 4 विकेट हासिल किए तो दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 7 विकेट अपने नाम किए.

भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 80, केएल राहुल ने 86 और रविंद्र जडेजा ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेलीं. भारत के लिए पहली पारी में अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए और बुमराह को भी 2 विकेट प्राप्त हुए. भारत के लिए दूसरी पारी में सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और सबसे ज्यादा 39 रन रोहित शर्मा ही बना पाए. दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए जबिक अश्विन को 3 विकेट मिले. इस पूरे मैच में बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें: गाबा में एक बार फिट टूटा कंगारूओं का घमंड, भारत के बाद वेस्टइंडीज ने भेदा ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में इंग्लिश टीम ने 28 रनों से भारत पर शानदार जीत दर्ज कर ली है. इग्लैंड ने मैच के पहले दिन पिछड़े के बाद दूसरी इनिंग्स में ओली पॉल की 196 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर शानदार कमबैक किया और भारत को जीत के लिए 231 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके बाद फिर इंग्लिश स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को मैच के चौथे दिन उन्हीं के घर में 202 रनों पर ढेर कर 28 हरा दिया.

कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने पहली पारी में 436 रन बना और इंग्लैंड पर 190 रनों रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पॉप की 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद 420 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 202 रनों पर ढेर हो गई और 28 रनों से मैच हार गई. भारत के लिए इस पारी में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए.

किन खिलाड़ियों ने किया कमाल

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में ओली पॉप ने 196 रनों की पारी खेल मैच का पासा ही पलट दिया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में रूट ने 4 विकेट हासिल किए तो दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 7 विकेट अपने नाम किए.

भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 80, केएल राहुल ने 86 और रविंद्र जडेजा ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेलीं. भारत के लिए पहली पारी में अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए और बुमराह को भी 2 विकेट प्राप्त हुए. भारत के लिए दूसरी पारी में सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और सबसे ज्यादा 39 रन रोहित शर्मा ही बना पाए. दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए जबिक अश्विन को 3 विकेट मिले. इस पूरे मैच में बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें: गाबा में एक बार फिट टूटा कंगारूओं का घमंड, भारत के बाद वेस्टइंडीज ने भेदा ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला
Last Updated : Jan 28, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.