ETV Bharat / sports

इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत करना चाहेगी टीम इंडिया, जडेजा-अक्षर पर टिकी सभी की निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दिन है. इंग्लैंड की पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारत ने 7 विकेट पर 421 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त अब 175 रनों की हो गई है. रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल आज भारत की पारी को आगे बढ़ायेंगे.

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट तीसरा दिन
IND vs ENG 1st Test Day 3
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 9:49 AM IST

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया आज (421/7) के स्कोर से आगे खेलने शुरू करेगी. दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बोर्ड पर टांगे और इंग्लैंड के ऊपर 175 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की निगाहें आज 300+ रनों की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड को जल्दी समेटकर मैच जीतने पर होंगी.

जड़ेजा-अक्षर पर होंगी निगाहें
इंग्लैंड के ऊपर टीम इंडिया की बढ़त को और ज्यादा मजबूत कर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की जिम्मेदारी हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के ऊपर होंगी. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में शानदार बल्लेबाजी की थी और बड़े शॉट्स लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. जडेजा 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 रन और अक्षर पटेल 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

स्पिनरों का बोलबाला
पहले टेस्ट में अनुमान के अनुरूप स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. पिच पर गेंद काफी ज्यादा स्पिन हो रही है. अब तक गिरे सभी 17 विकेट में से 15 विकेट स्पिनरों ने चटकाए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 2 विकेट हासिल किए थे, उनके अलावा अन्य कोई भी तेज गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले पाया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.

ये भी पढ़ें :-

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया आज (421/7) के स्कोर से आगे खेलने शुरू करेगी. दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बोर्ड पर टांगे और इंग्लैंड के ऊपर 175 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की निगाहें आज 300+ रनों की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड को जल्दी समेटकर मैच जीतने पर होंगी.

जड़ेजा-अक्षर पर होंगी निगाहें
इंग्लैंड के ऊपर टीम इंडिया की बढ़त को और ज्यादा मजबूत कर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की जिम्मेदारी हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के ऊपर होंगी. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में शानदार बल्लेबाजी की थी और बड़े शॉट्स लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. जडेजा 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 रन और अक्षर पटेल 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

स्पिनरों का बोलबाला
पहले टेस्ट में अनुमान के अनुरूप स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. पिच पर गेंद काफी ज्यादा स्पिन हो रही है. अब तक गिरे सभी 17 विकेट में से 15 विकेट स्पिनरों ने चटकाए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 2 विकेट हासिल किए थे, उनके अलावा अन्य कोई भी तेज गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले पाया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jan 27, 2024, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.