ETV Bharat / sports

भारत बनाम इंग्लैंड! अश्विन-जडेजा और यशस्वी के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते पहले ही दिन बैकफुट पर मेहमान - Ravichandran Ashwin

रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स की टीमों में हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जोरदार टक्कर देखने के लिए मिली. इस मैच में भारत का पलड़ा पहले दिन की समाप्ति के बाद भारी नजर आ रह रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी (246) के जवाब में टीम इंडिया ने 119 रन दिन का खेल खत्म होने तक बना लिए हैं.

IND vs ENG 1st Test
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 5:30 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीवा गांधी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन की सामाप्ति के बाद भारत की टीम ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अभी क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 246 रनों पर ढेर कर दिया था.

इस मैच में पहले दिन के शुरुआती दो सेशन में भारतीय गेंदबाजों का जलवा जमकर देखने के लिए मिला और दिन के तीसरे और अंतिम सेशन में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक ठोक सभी फैंस को रोमांच दिया.

इंग्लैंड की पहली पारी - 246/10
इंग्लैंड के लिए केवल कप्तान बेन स्टोक्स ने ही अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलवा कोई और अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और टीम 64.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स के अलावा बेन डकेट ने 35, जॉनी बेयरस्टो 37 और नीचले क्रम में टॉम हार्टले ने 23 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए.

भारत की पहली पारी - 119/1
भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई और 7 ओवर में ही 50 रन टीम के पूरे कर दिए. जायसवाल ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा 24 रन बनाकर कैच आउट हो गए. भारत ने 23 ओवर में 1 विकेट खोकर दिन का खेल समाप्त होने तक 119 रन बना लिए हैं. गिल 14 और जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीवा गांधी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन की सामाप्ति के बाद भारत की टीम ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अभी क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 246 रनों पर ढेर कर दिया था.

इस मैच में पहले दिन के शुरुआती दो सेशन में भारतीय गेंदबाजों का जलवा जमकर देखने के लिए मिला और दिन के तीसरे और अंतिम सेशन में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक ठोक सभी फैंस को रोमांच दिया.

इंग्लैंड की पहली पारी - 246/10
इंग्लैंड के लिए केवल कप्तान बेन स्टोक्स ने ही अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलवा कोई और अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और टीम 64.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स के अलावा बेन डकेट ने 35, जॉनी बेयरस्टो 37 और नीचले क्रम में टॉम हार्टले ने 23 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए.

भारत की पहली पारी - 119/1
भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई और 7 ओवर में ही 50 रन टीम के पूरे कर दिए. जायसवाल ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा 24 रन बनाकर कैच आउट हो गए. भारत ने 23 ओवर में 1 विकेट खोकर दिन का खेल समाप्त होने तक 119 रन बना लिए हैं. गिल 14 और जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated : Jan 25, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.