फ्लोरिडा (यूएसए) : भारत और कनाडा के बीच आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मुकाबला खेला जाना है. फ्लोरिडा में खेले जाने वाले 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके है. इस मैच पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैच संभव हो पाता है तो भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली से रन बनाने की उम्मीद होगी. इस खबर में हम आपको बताएंगे इस मैदान पर रो-को की जोड़ी के साथ-साथ टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है.
फ्लोरिडा में रोहित शर्मा हिट
सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में रोहित के बल्ले से खूब रन निकले हैं. इस मैदान पर हिटमैन के रिकॉर्ड शानदार है. रोहित इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान ने यहां 49 के शानदार औसत और 153.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 196 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्लेब से 2 शानदार अर्धशतक भी निकले हैं.
विराट कोहली फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट का पिछले तीन मैचों में स्कोर क्रमश: 1, 4 और शून्य रहा है. फैंस के लिए आज के मैच से पहले भी एक बुरी खबर है. सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में विराट के आंकड़े उनके नाम के अनुरूप हैं. कोहली ने फ्लोरिडा में खेली गई 3 पारियों में मात्र 63 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 28 रन रहा है.
फ्लोरिडा में भारत का प्रदर्शन
ब्रोवार्ड स्टेडियम, लॉडरहिल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत ने इस मैदान पर 8 टी20I मैच खेले है. इस दौरान भारत को 5 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 4 टी20 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. हालांकि, यहां खेले गए अपने आखिरी मैच में भारत वेस्टइंडीज से हार गया था.