नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की, अर्शदीप ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. उन्होंने बांग्लादेश के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को एक के बाद एक चलता किया. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
अर्शदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. अर्शदीप ने भारत के लिए बॉलिंग की शुरुआत की और पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर लिटन दास को 4 रनों के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप ने बांग्लादेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमोन को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी.
Arshdeep Singh becomes the Player of the Match for his economical three-wicket haul 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Scorecard - https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MphxyzdHsn
बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने के बाद अर्शदीप ने 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर अपनी तीसरी सफलता हासिल कर ली. अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 3.65 की इकोनमी के साथ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक चौका खाया.
𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐒𝐚𝐚𝐛 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐫𝐞𝐚𝐭! 🙌
— JioCinema (@JioCinema) October 6, 2024
Arshdeep Singh is swinging through the Bangladeshi batters in Gwalior! 🔥#INDvBAN #IDFCFirstBankT20ITrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/WMTtuqzmk5
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाकर हासिल कर लिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया.