ETV Bharat / sports

सेलेक्टर्स की बड़ी नाइंसाफी, मुशीर खान समेत इन खिलाड़ियों के साथ किया बड़ा धोखा - IND vs BAN

IND vs BAN Test Series : भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं. इस सीरीज में चुने जाने के लिए कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद भी कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों को बारे में बातने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Ajit Agarkar and Mushir Khan
अजीत अगरकर और मुशीर खान (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीराज होने वाली है, जिसके लिए बांग्लादेश की टीम भारत आने वाली है. बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराया और 2-0 से धूल चटाई. अब बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं ने मेहमान टीम का स्वागत करने के लिए टीम चुन ली है. बीते रविवार को पहले मैच की टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिनका नाम देखकर हर कोई दंग रह गया तो वहीं, कुछ फैंस कई ऐसे क्रिकेटर्स के नाम की उम्मीद लगाए बैठे थे, जिनको टीम में जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन नहीं मिल पाई. तो आज हम आपको उनकी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं दी गई और उनके साथ धोखा हो गया.

नवदीप सैनी : भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडिया ए और इंडिया बी के मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए तब रन बनाए जब उनकी टीम को उन रनों की बहुत ज्यादा जरूरत थी, उनके द्वारा बनाए गए ये रन जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए. इस मैच में नवदीप ने गेंद के साथ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए, जबकि बल्ले के साथ उन्होंने पहली पारी में 144 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की अर्धतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में सैनी ने 13 रनों का योगदान दिया. ऐसे में उन्हें यश दयाल या आकाश दीप की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता था.

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी (IANS PHOTO)

मुशीर खान : भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप से सुर्खियां बटोरने वाले मुशीर खान ने पिछले कुछ सालों में अपने बल्ले की धाक सभी को सुनाई है. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हुए मैच में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए मुशीर ने तब बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब उनकी टीम पर खतरा मंडरा रहा था. मुशीर ने पहली पारी में 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 5 छक्कों के साथ 181 रनों की पारी खेली. वो दुर्भाग्यशाली रहे और दोहरा शतक लगाने से चुक गए. हालंकि मुशीर दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए.

मुशीर खान
मुशीर खान (IANS PHOTO)

ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करता है. आने वाले समय में मुशीर रविंद्र जडेजा का अच्छा विकल्प बन सकते हैं. आपको बता कि मुशीर खान भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान के छोटे भाई हैं. भारत के मुकाबले बांग्लादेश जैसे कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ मुशीर खान को मौका दिया जा सकता था. मुशीर के पास अभी काफी समय है, अगर वो लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अर्शदीप सिंह : टीम इंडिया के हाल ही में अर्शदीप सिंह ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाजी ने टी20 क्रिकेट में खुद को साबित किया है. वो भारत के टी20 में प्रमुख गेंदबाजी हैं. इसके साथ ही उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी अपने हुनर से सभी का ध्यान खींचा है. ऐसे में यश दयाल की जगह पर चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते थे लेकिन उनके बांग्लादेश के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया है.

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह (IANS PHOTO)

भारत की टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें : एक समय करियर माना जा रहा था खत्म, हो चुके थे मानसिक रूप से बीमार, जानिए कौन हैं टीम इंडिया में जगह पाने वाले यश दयाल

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीराज होने वाली है, जिसके लिए बांग्लादेश की टीम भारत आने वाली है. बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराया और 2-0 से धूल चटाई. अब बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं ने मेहमान टीम का स्वागत करने के लिए टीम चुन ली है. बीते रविवार को पहले मैच की टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिनका नाम देखकर हर कोई दंग रह गया तो वहीं, कुछ फैंस कई ऐसे क्रिकेटर्स के नाम की उम्मीद लगाए बैठे थे, जिनको टीम में जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन नहीं मिल पाई. तो आज हम आपको उनकी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं दी गई और उनके साथ धोखा हो गया.

नवदीप सैनी : भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडिया ए और इंडिया बी के मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए तब रन बनाए जब उनकी टीम को उन रनों की बहुत ज्यादा जरूरत थी, उनके द्वारा बनाए गए ये रन जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए. इस मैच में नवदीप ने गेंद के साथ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए, जबकि बल्ले के साथ उन्होंने पहली पारी में 144 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की अर्धतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में सैनी ने 13 रनों का योगदान दिया. ऐसे में उन्हें यश दयाल या आकाश दीप की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता था.

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी (IANS PHOTO)

मुशीर खान : भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप से सुर्खियां बटोरने वाले मुशीर खान ने पिछले कुछ सालों में अपने बल्ले की धाक सभी को सुनाई है. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हुए मैच में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए मुशीर ने तब बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब उनकी टीम पर खतरा मंडरा रहा था. मुशीर ने पहली पारी में 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 5 छक्कों के साथ 181 रनों की पारी खेली. वो दुर्भाग्यशाली रहे और दोहरा शतक लगाने से चुक गए. हालंकि मुशीर दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए.

मुशीर खान
मुशीर खान (IANS PHOTO)

ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करता है. आने वाले समय में मुशीर रविंद्र जडेजा का अच्छा विकल्प बन सकते हैं. आपको बता कि मुशीर खान भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान के छोटे भाई हैं. भारत के मुकाबले बांग्लादेश जैसे कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ मुशीर खान को मौका दिया जा सकता था. मुशीर के पास अभी काफी समय है, अगर वो लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अर्शदीप सिंह : टीम इंडिया के हाल ही में अर्शदीप सिंह ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाजी ने टी20 क्रिकेट में खुद को साबित किया है. वो भारत के टी20 में प्रमुख गेंदबाजी हैं. इसके साथ ही उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी अपने हुनर से सभी का ध्यान खींचा है. ऐसे में यश दयाल की जगह पर चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते थे लेकिन उनके बांग्लादेश के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया है.

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह (IANS PHOTO)

भारत की टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें : एक समय करियर माना जा रहा था खत्म, हो चुके थे मानसिक रूप से बीमार, जानिए कौन हैं टीम इंडिया में जगह पाने वाले यश दयाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.