नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए एक बड़ा कीर्तिमान रचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने 31 गेंदों में 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस मैच में जायसवाल ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इस दौरान उनका बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के भी निकले. उनका स्ट्राइक रेट 141.17 का रहा है.
Yashasvi Jaiswal departs after a fine knock of 72 runs.
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
Live - https://t.co/VYXVdyN9Xf… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SHmMclHgQC
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़कर ये मुकाम अपने नाम किया है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत है. पंत ने 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है. इसके साथ ही कपिल देव भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है. उन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया है.
Fastest fifty by an Indian in Test history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2024
Rishabh Pant - 28 balls.
Kapil Dev - 30 balls.
Yashasvi Jaiswal - 31 balls*.
Shardul Thakur - 31 balls.
Virender Sehwag - 32 balls pic.twitter.com/xBDKU6wSMo
भारत बनाम बांग्लादेश मैच का अब तक का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ, जहां बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए. इसके बाद बाकी दो दिन बारिश के चलते खेल नहीं हो पाया. आज चौथे दिन खेल समय पर शुरू हुआ और भारत ने बांग्लादेश को 233 पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद भारत ने पारी की शुरूआत धमाकेदार तरीके से की और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रनों का आंकड़ा पार किया. भारत चाय तक 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 138 रन बना चुके है. इस समय गिल 37 और पंत 4 पर खेल रहे हैं.