नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश को कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने लगभग दो दिन तक चले इस मैच में बांग्लादेश को हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंद और बल्ले के साथ बेहतरीन योगदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अश्विन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम था. अब अश्विन ने श्रीलंकाई स्पिनर की बराबरी कर ली है. मुरलीधरन ने 60 टेस्ट सीरीज में से 11 टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था. अब अश्विन 39 टेस्ट सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतकर मुरलीधरन के बराबर पहुंच गए है. अश्विन अभी एक्टिव प्लेयर हैं, वो भारत के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेले रहे हैं, ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो आने वाले समय में श्रीलंकाई क्रिकेटर को पीछे छोड़ दें.
ASHWIN - India's Greatest match winner in Test history 💪 pic.twitter.com/j8aeQDKSdq
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2024
प्लेयर ऑफ द सीरीज बने अश्विन
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. अश्विन ने इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में अश्विन ने मुश्किल वक्त में शतक लगाया था. उनके नाम इस सीरीज में 114 रन दर्ज हुए. इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज में कुल 11 विकेट भी हासिल की हैं. अश्विन ने पहले मैच में 6 और दूसरे मैच में 5 विकेट चटकाए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
1⃣1⃣4⃣ runs with the bat
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
1⃣1⃣ wickets with the ball
R Ashwin becomes the Player of the Series for his terrific all-round display 🫡
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ygNcY3QhXd
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 233 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रनों पर घोषित की और 52 रनों की लीड ले ली. बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को भारत ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट बाकी रहते हुए हासिल कर लिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
Most Player-of-the-Series awards in Test cricket
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2024
Muthiah Muralidaran - 11
R Ashwin - 𝟭𝟭#INDvBAN pic.twitter.com/TqIqhLjz6K