ETV Bharat / sports

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले को पछाड़ बने एशिया के सबसे सफल दूसरे गेंदबाज - Ravichandran Ashwin Record

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Ravichandran Ashwin breaks Anil Kumble Records : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर..

Ravichandran Ashwin and Anil Kumble
रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले (IANS PHOTO)

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रचते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने इस मैच में एक विकेट हासिल करते हुए भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.

अश्विन ने कुंबले को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही अश्विन दूसरे ऐसे एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. बतौर एशियाई क्रिकेटर अश्विन के नाम 420 विकेट हो गए हैं. इसके साथ ही वो अनिल कुंबले (419 विकेट) को छोड़कर एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. एशिया में टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. उनके नाम 612 विकेट दर्ज हैं.

एशियाई गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट

  1. मुथैया मुरलीधरन - 612
  2. रविचंद्रन अश्विन - 420*
  3. अनिल कुंबले - 419
  4. रंगना हेराथ - 354
  5. हरभजन सिंह - 300

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में अश्विन ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हसन शांतो को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर ये मुकाम हासिल किया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. इसके बाद कानपुर में बारिश होने लगी, जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया. इस मैच पर आने वाले दिनों को लेकर भी बारिश का साया है.

ये खबर भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण धुला, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम ?

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रचते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने इस मैच में एक विकेट हासिल करते हुए भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.

अश्विन ने कुंबले को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही अश्विन दूसरे ऐसे एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. बतौर एशियाई क्रिकेटर अश्विन के नाम 420 विकेट हो गए हैं. इसके साथ ही वो अनिल कुंबले (419 विकेट) को छोड़कर एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. एशिया में टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. उनके नाम 612 विकेट दर्ज हैं.

एशियाई गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट

  1. मुथैया मुरलीधरन - 612
  2. रविचंद्रन अश्विन - 420*
  3. अनिल कुंबले - 419
  4. रंगना हेराथ - 354
  5. हरभजन सिंह - 300

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में अश्विन ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हसन शांतो को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर ये मुकाम हासिल किया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. इसके बाद कानपुर में बारिश होने लगी, जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया. इस मैच पर आने वाले दिनों को लेकर भी बारिश का साया है.

ये खबर भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण धुला, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.